Q2 Results Today: 47 कंपनियां आज जारी करेंगी तिमाही नतीजे, IRCTC-IRFC और बाटा जैसे बड़े नाम लिस्ट में शामिल

Q2 Results Today: जो बड़ी कंपनियां 4 नवंबर को तिमाही नतीजे पेश करेंगी, उनमें एबीबी इंडिया, आंध्र पेपर, अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी, बाटा इंडिया, चमन लाल सेतिया एक्सपोर्ट्स, एक्साइड इंडस्ट्रीज, ग्लैंड फार्मा, हैटसन एग्रो प्रोडक्ट और जेके पेपर शामिल हैं।

47 कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे

मुख्य बातें
  • 47 कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे
  • बाटा जैसे बड़े नाम लिस्ट में शामिल
  • IRCTC-IRFC भी जारी करेंगी नतीजे

Q2 Results Today: संवत 2081 में एंट्री करते ही शेयर बाजार में कई कंपनियां दूसरी तिमाही के नतीजे रिलीज करने के लिए तैयार हो रही हैं। 4 नवंबर, 2024 को कुल 47 कंपनियां अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगी। इनमें इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC), इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) जैसी सरकारी कंपनियां शामिल हैं। आगे जानिए और कौन सी कंपनियां तिमाही नतीजे पेश करेंगी।

ये भी पढ़ें -

इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

अन्य बड़ी कंपनियां जो 4 नवंबर को अपने तिमाही नतीजे पेश करने वाली हैं, उनमें एबीबी इंडिया, आंध्र पेपर, अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी, बाटा इंडिया, चमन लाल सेतिया एक्सपोर्ट्स, एक्साइड इंडस्ट्रीज, ग्लैंड फार्मा, हैटसन एग्रो प्रोडक्ट, जेके पेपर, केसी इंडस्ट्रीज, केईसी इंटरनेशनल, प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ, रेमंड, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी, ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया और वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स शामिल हैं।

End Of Feed