हाई हील्स पहनने के लिए मजबूर नहीं होंगी एयर होस्टेस, लड़के कर सकेंगे मेकअप, इस एयरलाइन कंपनी ने बदले नियम

Qantas Airways: दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में हमेशा से कुछ न कुछ ऐसे बदलाव होते रहे हैं जिसने पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित किया हो। इसी कड़ी में दुनिया की सबसे पुरानी एयरलाइन कंपनियों में शुमार एक कंपनी ने भी एक ऐतिहासिक बदलाव की घोषणा की है।

दुनिया की सबसे पुरानी एयरलाइन कंपनियों में शुमार है क्वांटास

Qantas Airways: दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में हमेशा से कुछ न कुछ ऐसे बदलाव होते रहे हैं जिसने पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित किया हो। इसी कड़ी में दुनिया की सबसे पुरानी एयरलाइन कंपनियों में शुमार एक कंपनी ने भी एक ऐतिहासिक बदलाव की घोषणा की है। जी हां, ऑस्ट्रेलिया की एयरलाइन कंपनी क्वांटास ने अपने केबिन क्रू के लिए यूनिफॉर्म गाइडलाइंस को हटाने की घोषणा की है। नए नियम लागू होने के बाद क्वांटास के केबिन क्रू अपनी मर्जी से खुद को ग्रूम कर सकेंगे। हालांकि, क्रू मेंबर्स कंपनी के ड्रेस के साथ कोई बदलाव नहीं कर सकते हैं।
संबंधित खबरें

हाई हील्स पहनने के लिए मजबूर नहीं होंगी फीमेल क्रू मेंबर्स

संबंधित खबरें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्वांटास एयरलाइंस की फीमेल क्रू मेंबर अपनी इच्छानुसार हाई हील्स पहन सकती हैं। अगर वे हाई हील्स नहीं पहनना चाहती हैं तो वे फ्लैट शू भी कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा, मेल क्रू मेंबर्स अब हैंडलबार मूंछें भी रख सकेंगे। बताते चलें कि क्वांटास एयरलाइंस के मेल क्रू इससे पहले हैंडलबार मूंछें नहीं रख सकते थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि ऑस्ट्रेलियाई एयरलाइंस कंपनी ने अपने क्रू मेंबर्स के लिए आइलाइनर के शेड को भी तय किया हुआ था, लेकिन अब क्रू अपनी मर्जी से आइलाइनर का शेड डिसाइड कर सकते हैं। इतना ही नहीं, मेल क्रू चाहे तो वे अपनी मर्जी से मेकअप भी कर सकते हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed