कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ने रिलायंस रिटेल में किया 8,278 करोड़ रु का निवेश, ईशा अंबानी ने कही बड़ी बात

QIA Invested In Reliance Retail: 2020 में, रिलायंस रिटेल वेंचर्स ने अलग-अलग वैश्विक निवेशकों को हिस्सेदारी बेचकर 47,265 करोड़ रुपये जुटाए थे। तब, यह निवेश 4.21 लाख करोड़ रुपये के प्री-मनी इक्विटी वैल्यू पर किया गया था।

क्यूआईए ने रिलायंस रिटेल में निवेश किया

मुख्य बातें
  • QIA ने किया रिलायंस रिटेल में निवेश
  • लगभग 1 फीसदी हिस्सेदारी के लिए किया निवेश
  • रिलायंस रिटेल के पास 18500 स्टोर्स का नेटवर्क

QIA Invested In Reliance Retail: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने ऐलान किया है कि कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (Qatar Investment Authority) या क्यूआईए इसकी सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स (Reliance Retail Ventures) में 8,278 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस निवेश के तहत रिलायंस रिटेल वेंचर्स की प्री-मनी इक्विटी वैल्यू 8.28 लाख करोड़ रुपये है। क्यूआईए द्वारा किया जाने वाला निवेश लगभग 1% हिस्सेदारी के बराबर होगा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

2020 में जुटाए थे 47265 करोड़ रु

संबंधित खबरें
End Of Feed