QCI Quality Gurukul: युवाओं बनेंगे स्किल्ड, QCI ने शुरू की नई पहल

QCI Quality Gurukul: परिषद ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि 8-सप्ताह का यह कार्यक्रम युवाओं के लिए पेशेवर करियर में बदलाव लाने की दिशा में उठाया गया कदम है।

युवाओं को हुनरमंद और पेशेवर बनाने के लिये गुणवत्ता गुरुकुल शुरू। (प्रतीकात्मक फोटो)

QCI Quality Gurukul: भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) ने युवाओं को हुनरमंद और पेशेवर बनाने के लिये गुणवत्ता गुरुकुल शुरू किया है। इस पहल का मकसद ऐसे कुशल युवाओं को तैयार करना है जो शिक्षा और उद्योग की जरूरत के बीच की कमी को दूर कर सके।

संबंधित खबरें

परिषद ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि 8-सप्ताह का यह कार्यक्रम युवाओं के लिए पेशेवर करियर में बदलाव लाने की दिशा में उठाया गया कदम है। भारतीय गुणवत्ता परिषद के अध्यक्ष जक्षय शाह ने बयान में कहा, ‘‘...कार्यक्रम के माध्यम से हमारा लक्ष्य ऐसे उम्मीदवारों की पहचान करना है जो नवोन्मेष, कुछ करने का जुनून, विविधता और समावेश तथा प्रभावी संचार जैसे गुणों में निपुण हों। कार्यक्रम का मकसद ऐसे युवाओं का एक समूह तैयार करना है जो जिस भी क्षेत्र में काम करें उसमें गुणवत्ता, मानकीकरण और उत्कृष्टता के अगुवा बनें।’’

संबंधित खबरें

गुणवत्ता गुरुकुल के छात्रों को प्रशिक्षण के दौरान 15,000 रुपये का वजीफा मिलेगा और सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रशिक्षण खत्म होने पर क्यूसीआई और इससे संबंधित निकायों के साथ काम करने का अवसर भी मिलेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed