Quadrant Future Tek IPO Allotment Status: ऑनलाइन चेक करने का तरीका, जानें कहां पहुंचा GMP

Quadrant Future Tek IPO Allotment Status: Quadrant Future Tek IPO का अलॉटमेंट आज घोषित हो सकता है। जानें कैसे NSE, BSE और Link Intime की मदद से IPO स्टेटस चेक करें और GMP का लेटेस्ट अपडेट।

Quadrant Future Tek IPO allotment status, Link Intime IPO status, NSE IPO allotment

Quadrant Future Tek IPO Allotment Status: कैसे चेक करें ऑनलाइन

Quadrant Future Tek IPO Allotment Status: Quadrant Future Tek IPO का अलॉटमेंट आज रात घोषित किया जा सकता है। इस IPO को निवेशकों का भारी सपोर्ट मिला और यह 185.82 गुना सब्सक्राइब हुआ। यह इश्यू 9 जनवरी को बंद हुआ था और इसका प्राइस बैंड 275 रुपये-290 रुपये प्रति शेयर था।

कंपनी ने पहले ही एंकर निवेशकों से ₹130 करोड़ जुटा लिए थे। यदि आपने इस IPO में आवेदन किया है, तो आप NSE, BSE या Link Intime की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Link Intime पर Quadrant Future Tek IPO स्टेटस कैसे चेक करें?

  • Link Intime की वेबसाइट खोलें: https://linkintime.co.in/initial_offer/
  • ड्रॉपडाउन से कंपनी का नाम चुनें।
  • PAN, आवेदन संख्या, या DP क्लाइंट ID की जानकारी भरें।
  • "Submit" बटन पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर आपका अलॉटमेंट स्टेटस दिख जाएगा।

NSE की वेबसाइट पर Quadrant Future Tek IPO स्टेटस कैसे चेक करें?

  • NSE की वेबसाइट खोलें: https://www.nseindia.com/products/dynaContent/equities/ipos/ipo_login.jsp
  • अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  • "Quadrant Future Tek" चुनें।
  • IPO आवेदन संख्या भरें।
  • "Submit" पर क्लिक करें और स्टेटस देखें।

BSE पर Quadrant Future Tek IPO स्टेटस चेक करने का तरीका

  • BSE की वेबसाइट खोलें।
  • "Investors" सेक्शन पर क्लिक करें।
  • "Status of Issue Application" विकल्प पर जाएं।
  • "Application Status Check" चुनें।
  • "Equity" सेलेक्ट करें और जरूरी जानकारी जैसे PAN और इश्यू का नाम भरें।
  • "Search" पर क्लिक करें और स्टेटस देखें।

Quadrant Future Tek IPO GMP

अनौपचारिक बाजार में Quadrant Future Tek IPO का GMP ₹200 तक बताया जा रहा है, जो लगभग 68.96% लिस्टिंग गेन को दर्शाता है।

Quadrant Future Tek IPO शेयर NSE और BSE पर 14 जनवरी को लिस्ट होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited