Quadrant Future Tek IPO Allotment Status: ऑनलाइन चेक करने का तरीका, जानें कहां पहुंचा GMP

Quadrant Future Tek IPO Allotment Status: Quadrant Future Tek IPO का अलॉटमेंट आज घोषित हो सकता है। जानें कैसे NSE, BSE और Link Intime की मदद से IPO स्टेटस चेक करें और GMP का लेटेस्ट अपडेट।

Quadrant Future Tek IPO Allotment Status: कैसे चेक करें ऑनलाइन

Quadrant Future Tek IPO Allotment Status: Quadrant Future Tek IPO का अलॉटमेंट आज रात घोषित किया जा सकता है। इस IPO को निवेशकों का भारी सपोर्ट मिला और यह 185.82 गुना सब्सक्राइब हुआ। यह इश्यू 9 जनवरी को बंद हुआ था और इसका प्राइस बैंड 275 रुपये-290 रुपये प्रति शेयर था।

कंपनी ने पहले ही एंकर निवेशकों से ₹130 करोड़ जुटा लिए थे। यदि आपने इस IPO में आवेदन किया है, तो आप NSE, BSE या Link Intime की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Link Intime पर Quadrant Future Tek IPO स्टेटस कैसे चेक करें?

  • Link Intime की वेबसाइट खोलें: https://linkintime.co.in/initial_offer/
  • ड्रॉपडाउन से कंपनी का नाम चुनें।
  • PAN, आवेदन संख्या, या DP क्लाइंट ID की जानकारी भरें।
  • "Submit" बटन पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर आपका अलॉटमेंट स्टेटस दिख जाएगा।
End Of Feed