Quadrant Future Tek IPO Listing: क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक की धमाकेदार शुरुआत, 29% प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग
Quadrant Future Tek IPO Listing: मंगलवार को क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक की लिस्टिंग हो गई है। इसकी लिस्टिंग बढ़िया प्रीमियम पर हुई है। क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक का शेयर BSE पर 290 रु के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 84 रु या 28.97 फीसदी की मजबूती के साथ 374 रु पर लिस्ट हुआ है।
क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक की हुई लिस्टिंग
- क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक की हुई लिस्टिंग
- शानदार रही शुरुआत
- 29% प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग
Quadrant Future Tek IPO Listing: मंगलवार को क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक की लिस्टिंग हो गई है। इसकी लिस्टिंग बढ़िया प्रीमियम पर हुई है। क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक का शेयर BSE पर 290 रु के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 84 रु या 28.97 फीसदी की मजबूती के साथ 374 रु पर लिस्ट हुआ है। NSE पर कंपनी का शेयर आईपीओ प्राइस के मुकाबले 80 रु या 27.59 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 370 रु पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग प्राइस यानी 374 रु पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 1,496 करोड़ रु है।
ये भी पढ़ें -
कैसा रहा आईपीओ सब्सक्रिप्शन स्टेटस
क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक आईपीओ को जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला। 9 जनवरी 2025 को अपने तीसरे दिन के अंत तक 195.96 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ। इसमें रिटेल सेगमेंट में सबसे अधिक मांग देखी गई, जिसमें सब्सक्रिप्शन 256.46 गुना रहा। योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) कैटेगरी में 139.77 गुना, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने 268.03 गुना सब्सक्राइब किया।
Quadrant Future Tek IPO Price Band
क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक का आईपीओ 7 जनवरी, 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, जिसका साइज 290 करोड़ रुपये था। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 230 रुपये से 243 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया था। निवेशक 61 शेयरों के न्यूनतम लॉट साइज के लिए आवेदन कर सकते थे, जिसके लिए 14,823 रुपये का रिटेल निवेश आवश्यक था।
कैसा चल रहा था GMP
पिछले कुछ दिनों में, क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक के शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹0 से ₹210 रहा था, जो निवेशकों के बीच मजबूत उत्साह को दर्शाता है। GMP उस अतिरिक्त राशि को कहते है जो निवेशक आईपीओ इश्यू प्राइस से अधिक भुगतान करने को तैयार होते हैं (ग्रे-मार्केट में)। इससे संभावित लिस्टिंग प्राइस का अनुमान मिलता है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आईपीओ लिस्टिंग की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Gold-Silver Price Today 14 January 2025: आज सुबह क्या है सोना-चांदी का रेट, जानें अपने शहर का भाव
Bank Holiday today: क्या मकर संक्रांति के मौके पर आज बैंक बंद है? आपके शहर में बैंक खुलेंगे या नहीं
दांत बनाने वाली कंपनी के IPO की धूम, पहले दिन 5.28 गुना लोगों ने लगाया पैसा, GMP में आया भूचाल
HCL Tech: एचसीएल टेक का बढ़ा मुनाफा, कंपनी दे रही हर शेयर पर 18 रुपये की कमाई का मौका, शेयर पर रखें नजर
Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 में केएमएफ और चाय पॉइंट का बड़ा कदम, 1 करोड़ कप चाय देकर बनाएगी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited