Quadrant Future Tek IPO Listing: क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक की धमाकेदार शुरुआत, 29% प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग

Quadrant Future Tek IPO Listing: मंगलवार को क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक की लिस्टिंग हो गई है। इसकी लिस्टिंग बढ़िया प्रीमियम पर हुई है। क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक का शेयर BSE पर 290 रु के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 84 रु या 28.97 फीसदी की मजबूती के साथ 374 रु पर लिस्ट हुआ है।

क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक की हुई लिस्टिंग

मुख्य बातें
  • क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक की हुई लिस्टिंग
  • शानदार रही शुरुआत
  • 29% प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग

Quadrant Future Tek IPO Listing: मंगलवार को क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक की लिस्टिंग हो गई है। इसकी लिस्टिंग बढ़िया प्रीमियम पर हुई है। क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक का शेयर BSE पर 290 रु के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 84 रु या 28.97 फीसदी की मजबूती के साथ 374 रु पर लिस्ट हुआ है। NSE पर कंपनी का शेयर आईपीओ प्राइस के मुकाबले 80 रु या 27.59 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 370 रु पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग प्राइस यानी 374 रु पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 1,496 करोड़ रु है।

ये भी पढ़ें -

कैसा रहा आईपीओ सब्सक्रिप्शन स्टेटस

क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक आईपीओ को जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला। 9 जनवरी 2025 को अपने तीसरे दिन के अंत तक 195.96 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ। इसमें रिटेल सेगमेंट में सबसे अधिक मांग देखी गई, जिसमें सब्सक्रिप्शन 256.46 गुना रहा। योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) कैटेगरी में 139.77 गुना, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने 268.03 गुना सब्सक्राइब किया।

End Of Feed