क्वालकॉम लाएगा सात हजार रुपये वाले सस्ते 5G फोन, मिलेगी दमदार परफॉर्मेंस
Qualcomm Will Soon bring Budget 5G Smartphone: दुनियाभर में चिप और प्रोसेसर को बनाने को वाली लोकप्रिय कंपनी क्वालकॉम बहुत ही किफायती स्मार्टफोन बाजार में लाने की तैयारी में है।
क्वालकॉम बहुत ही किफायती स्मार्टफोन बाजार में लाने की तैयारी में है।
मिड बजट और एंट्री लेवल के फोन ज्यादा लोकप्रिय
क्वॉलकॉम इंडिया और सार्क के अध्यक्ष राजन वागडिया ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि भारत में मिड बजट और एंट्री लेवल के फोन सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं ये वॉल्यूम बढ़ाने में मदद करेंगे। इसी सेगमेंट को ध्यान रखते हुए वो 5G स्मार्टफोन ला रहे हैं। हमारा रोड मैप ओईएम को इन क्षेत्रों में उत्पादों को डिजाइन करने में सक्षम करेगा और हम उम्मीद करते हैं कि 5जी हैंडसेट 10,000 रुपये और उससे कम मूल्य बिंदुओं को पार कर जाएंगे।
यह कदम ऐसे समय में आया है जब जनवरी-मार्च तिमाही (Q1 2023) में देश में स्मार्टफोन की कुल बिक्री में साल-दर-साल 19 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। ये काउंटरपॉइंट डेटा के अनुसार लगातार तीसरी तिमाही में गिरावट है।
क्वालकॉम क्या करती है?
क्वालकॉम इनकॉरपोरेट (Qualcomm Incorporated) एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय सेमीकंडक्टर और टेलिकम्यूनिकेशन डिवाइस कंपनी है जो वायरलेस दूरसंचार उत्पादों और सेवाओं को डिजाइन करते बेचती है। यह अपने अधिकतर कमाई चिप-निर्माण करके करता है और अपने लाभ का बड़ा हिस्सा पेटेंट लाइसेंसिंग बिजनेस से प्राप्त करता है। कंपनी का मुख्यालय सैन डिएगो, कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में है और दुनिया भर में इसके 224 सेंटर्स हैं। क्वालकॉम इनकॉरपोरेट (क्वालकॉम) मूल (parent) कंपनी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Tim...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited