Qualitek Labs IPO: क्वालिटेक लैब्स IPO में पैसे लगाने का मौका, जानें क्या चल रहा GMP
Qualitek Labs IPO: इश्यू का आधा हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। IPO के शेयरों का अलॉटमेंट 23 जनवरी को फाइनल होगा और शेयरों की BSE SME पर 25 जनवरी को लिस्टिंग होगी।
क्वालिटेक लैब्स IPO
Qualitek Labs IPO: क्वालिटेक लैब्स (Qualitek Labs) का IPO आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इस IPO के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे। यह 22 जनवरी को बंद होगा। इस IPO के तहत 100 रुपये के भाव और 1200 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। इश्यू का आधा हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। IPO के शेयरों का अलॉटमेंट 23 जनवरी को फाइनल होगा और शेयरों की BSE SME पर 25 जनवरी को लिस्टिंग होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है।
इस IPO के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 19,64,400 नए शेयर जारी होंगे। कंपनी निवेशको से मिले पैसों का इस्तेमाल नए और मौजूदा लैब में प्लांट और मशीनरी को लगाने, कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों तो पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
क्या करती है Qualitek Labs
क्वालिटेक लैब्स की स्थापना साल 2018 में हुई थी। कंपनी डिफेंस, ऑटो और फार्मा सेक्टर के प्रोडक्ट्स की सेफ्टी, क्वालिटी और परफॉर्मेंस की टेस्टिंग करती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2021 में इसे 46.11 लाख रुपये का लाभ हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 1.14 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2023 में 2.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान रेवेन्यू भी सालाना करीब 45 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर वित्त वर्ष 2023 में 19.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अब इस वित्त वर्ष की बात करें तो पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2023 में कंपनी को 2 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 12.51 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था।
Qualitek Labs GMP Today: ग्रे मार्केट प्रीमियम
रिपोर्ट के मुताबिक स्टॉक ग्रे मार्केट (GMP) में सपाट कारोबार कर रहा था। बता दें कि ग्रे मार्केट ऐसा बाजार है जहां शेयर अलॉटमेंट से बहुत पहले और लिस्टिंग के दिन तक कारोबार करते हैं। निवेशक आम तौर पर लिस्टिंग प्राइस का अनुमान पाने के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) पर नज़र रखते हैं, जिसमें काफी उतार-चढ़ाव हो सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited