इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट में नहीं होगा शॉर्ट सर्किट ! सोल्डर वायर की क्वालिटी में होगा सुधार

Quality Norms For Solder Wires: सोल्डरिंग एक बारीक प्रॉसेस है जहां फ्लक्स कोर्ड सोल्डर वायर की क्वालिटी सबसे महत्वपूर्ण होती है क्योंकि कोई भी गड़बड़, खास कर इलेक्ट्रॉनिक और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री, में सोल्डर किए गए उत्पादों की क्वालिटी और सेफ्टी को प्रभावित करेगी।

सोल्डर तारों के लिए क्वालिटी मानदंड लागू

मुख्य बातें
  • सोल्डर वायर के लिए सेफ्टी नॉर्म्स लागू
  • क्वालिटी में होगा सुधार
  • इलेक्ट्रॉनिक सामानों की सेफ्टी बढ़ेगी

Quality Norms For Solder Wires: सरकार ने सोल्डर वायर के लिए अनिवार्य क्वालिटी मानदंड जारी किए हैं। सोल्डर वायर का इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक्स और इंजीनियरिंग इंडस्ट्री में किया जाता है। सरकार ने घटिया वस्तुओं के आयात पर अंकुश लगाने और इलेक्ट्रॉनिक्स और इंजीनियरिंग इंडस्ट्री की घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया है। इस मामले में उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) की तरफ से 18 सितंबर को एक अधिसूचना जारी कर दी गई है।

संबंधित खबरें

फ्लक्स कोर्ड सोल्डर वायर (क्वालिटी कंट्रोल) ऑर्डर, 2023 के तहत वस्तुओं का उत्पादन, बिक्री, व्यापार, आयात और स्टॉक तब तक नहीं किया जा सकता जब तक कि उन पर भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) का चिह्न न हो। अहम बात यह है कि इससे सेफ्टी का स्तर बढ़ेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed