Quality Power IPO Listing Price: हल्के प्रीमियम पर हुई क्वालिटी पावर की लिस्टिंग, IPO प्राइस से 1.66% बढ़त के साथ शुरुआत
Quality Power Electrical Equipments IPO Listing Price: आज क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल्स इक्विपमेंट्स की लिस्टिंग हो गयी है। इसकी लिस्टिंग प्रॉफिट पर हुई है। मगर प्रॉफिट काफी हल्का रहा। क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल्स इक्विपमेंट्स की लिस्टिंग 432.05 रु पर हुई, जो कि इसके आईपीओ प्राइस 425 रु के मुकाबले 7.05 रु या 1.66 फीसदी अधिक रहा।

क्वालिटी पावर की लिस्टिंग हुई
- क्वालिटी पावर की लिस्टिंग हुई
- 432.05 रु पर हुई लिस्टिंग
- IPO प्राइस से 1.66% बढ़त
Quality Power Electrical Equipments IPO Listing Price: आज क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल्स इक्विपमेंट्स की लिस्टिंग हो गयी है। इसकी लिस्टिंग प्रॉफिट पर हुई है। मगर प्रॉफिट काफी हल्का रहा। क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल्स इक्विपमेंट्स की लिस्टिंग 432.05 रु पर हुई, जो कि इसके आईपीओ प्राइस 425 रु के मुकाबले 7.05 रु या 1.66 फीसदी अधिक रहा। क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स का आईपीओ 14 फरवरी से 18 फरवरी के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था।
ये भी पढ़ें -
कितना था प्राइस बैंड
क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल्स इक्विपमेंट्स के आईपीओ में शेयरों की लॉट साइज 26 शेयरों की थी, जबकि प्राइस बैंड 401-425 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। लास्ट में शेयरों के लिए 425 रु का दाम तय किया गया। इसने अपने आईपीओ से कुल 858.70 करोड़ रुपये जुटाए, जिसमें 225 करोड़ रुपये नए शेयर बेचकर तो 1,49,10,500 इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए जारी किए गए।
कैसा रहा था IPO
इस इश्यू को कुल मिलाकर केवल 1.29 गुना सब्सक्राइब किया गया। QIB के लिए रिजर्व हिस्से को 1.03 गुना सब्सक्राइब किया गया। वहीं NII के लिए हिस्से को 1.45 गुना बुक किया गया, जबकि रिटेल निवेशकों के हिस्से को 1.83 गुना बुक किया गया।
क्या है क्वालिटी पावर का बिजनेस
2001 में शुरू हुई सांगली स्थित क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स एनर्जी ट्रांजिशन इक्विपमेंट और पावर टेक्नोलॉजीज के बिजनेस में लगी हुई है। यह ग्रिड कनेक्टिविटी और एनर्जी ट्रांजिशन के लिए हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट और सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है, जो जनरेशन, ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन और ऑटोमेशन सेक्टर्स में बिजली उत्पादों में एक्सपर्टाइज रखती है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक आईपीओ लिस्टिंग की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

Gold-Silver Price Today 11 April 2025: सोने में रिकॉर्ड तेजी जारी, चांदी में भी उछाल, जानें अपने शहर का रेट

Stock Market: सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त उछाल, सनफार्मा, टाटा मोटर्स हरे रंग में

TCS Salary Increment: क्या इस साल टीसीएस में नहीं होगी सैलरी बढ़ोतरी? जानिए कंपनी ने क्यों टाली वेतनवृद्धि

8th Pay Commission: क्या सरकार CGHS की जगह केंद्रीय कर्मचारियों के लिए लाएगी नई हेल्थकेयर स्कीम?

Gold Price Today: रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा सोना, रातों-रात ऐसा क्या हुआ, जानिए बड़ी वजहें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited