होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Quality Power IPO GMP: 115 रु से 5 रु पर आ गया क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल का GMP, IPO का आखिरी दिन, आपने पैसा लगाया क्या?

Quality Power Electrical Equipments IPO: क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट के आईपीओ का आज आखिरी दिन है। यानी आप केवल आज शाम तक ही इसके आईपीओ में आवेदन कर सकते हैं।

Quality Power IPO GMPQuality Power IPO GMPQuality Power IPO GMP

क्वालिटी पावर का IPO आज होगा बंद

मुख्य बातें
  • क्वालिटी पावर का IPO आज होगा बंद
  • नहीं मिल रहा खास रेस्पॉन्स
  • GMP में भारी गिरावट

Quality Power Electrical Equipments IPO: क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट के आईपीओ का आज आखिरी दिन है। यानी आप केवल आज शाम तक ही इसके आईपीओ में आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आईपीओ के आखिरी दिन सुबह तक इस इश्यू को केवल 83 फीसदी ही सब्सक्राइब किया गया है। यानी कहा जा सकता है कि क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट के आईपीओ को काफी सुस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है। इसकी एक बड़ी वजह आईपीओ के ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP) में गिरावट भी है। यहां हम आपको बताएंगे कि आईपीओ का जीएमपी कहां से कहां तक गिर गया है और साथ ही जानेंगे आईपीओ की डिटेल।

ये भी पढ़ें -

115 रु से 5 रु रह गया GMP

आईपीओ वॉच के अनुसार क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट के आईपीओ का जीएमपी 10 फरवरी को 115 रु था, जो घटते-घटते 18 फरवरी तक 5 रु पर आ गया है। 12 फरवरी को इसका जीएमपी 35 रु दर्ज किया गया था।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज