Mutual Fund: क्वांट फोकस्ड फंड हर साल दे रहा 18% रिटर्न, 10 हजार रु की SIP से बन गए 90 लाख

Mutual Fund: जिन शेयरों में क्वांट फोकस्ड म्यूचुअल फंड का निवेश है, उनमें जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, रिलायंस, ब्रिटानिया, एलआईसी, अडानी ग्रीन एनर्जी, गेल, अडानी पावर, टीसीएस, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और टाटा पावर शामिल हैं।

क्वांट फोकस्ड फंड ने दिया सालाना 18% रिटर्न

मुख्य बातें
  • क्वांट फोकस्ड फंड ने बनाया मालामाल
  • 18 साल में 90 लाख का फंड तैयार
  • हर साल दिया 18 फीसदी रिटर्न

Mutual Fund: कई ऐसी म्यूचुअल फंड स्कीमें हैं, जिन्होंने लॉन्ग टर्म में काफी शानदार रिटर्न दिया है। इनमें से एक है क्वांट फोकस्ड म्यूचुअल फंड (QFMF)। QFMF ने 15 साल और 8 महीने पहले अगस्त 2008 में अपनी शुरुआत के बाद से 18% का सालाना रिटर्न दिया है। इतने रिटर्न के आधार पर अगर किसी ने तब से अब तक हर महीने इस फंड में 10000 रु की एसआईपी की होती तो उसके पास 90 लाख रु का फंड होता। सेबी की म्यूचुअल फंड स्कीमों के क्लासिफिकेशन के अनुसार फोकस्ड म्यूचुअल फंड कम से कम 65 प्रतिशत पैसा इक्विटी और इक्विटी-रिटेलेड सिक्योरिटीज में निवेश करते हैं।

ये भी पढ़ें -

कितना रहा है रिटर्न

  • QFMF का रिटर्न एक साल में 54.69 फीसदी रहा है
  • QFMF का रिटर्न 3 साल में सालाना 26.51 फीसदी रहा है
  • QFMF का रिटर्न 5 साल में सालाना 26.58 फीसदी रहा है
  • QFMF का रिटर्न 7 साल में सालाना 21.43 फीसदी रहा है
  • QFMF का रिटर्न शुरुआत से अब तक सालाना 26.51 फीसदी रहा है
End Of Feed