Rail Budget: रेलवे डेवलपमेंट के लिए यूपी को मिला सबसे ज्यादा पैसा, जानें बिहार, झारखंड किस नंबर पर

Rail Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश अंतरिम बजट में देश में तीन नए रेल कॉरिडोर बनाने का ऐलान किया है।

रेलवे डेवलपमेंट

Rail Budget 2024: केंद्र सरकार ने अंतरिम बजट में रेलवे के लिए ट्रेनों की बोगियों को वंदे भारत के स्टैंडर्ड की तरह बनाने की तैयारी कर रही है। रेल के इतिहास में पहली बार 40,900 किमी नए रेलवे ट्रैक बनाने की घोषणा हुई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश अंतरिम बजट में देश में तीन नए रेल कॉरिडोर बनाने का ऐलान किया है। जिनमें अमृत चतुर्भुज नामक कॉरिडोर देशवासियों को सेमी हाई स्पीड (160-240 किलोमीटर प्रतिघंटा) पर तेज-सुरक्षित रेल सफर मुहैया कराएगा। जबकि एनर्जी इकॉनोमिक कॉरिडोर व रेल सागर कॉरिडोर टाइम टेबल से मालढुलाई की सर्विस प्रदान करेगा।

संबंधित खबरें

अमृत चतुर्भुज में 16,900 किलोमीटर सेमी हाई स्पीड कॉरिडोर बनेगा

संबंधित खबरें

रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक अमृत चतुर्भुज में 16,900 किलोमीटर सेमी हाई स्पीड कॉरिडोर बनाया जाएगा। इसमें दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, जम्मू कश्मीर, बेंगलुरू आदि शहरों के बीच सेमी हाई स्पीड कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा। सवा चार लाख करोड़ की लागत से 200 प्रोजेक्ट के तहत सभी कॉरिडोर बनकर तैयार होंगे। अमृत चतुर्भुज पर वंदे भारत, अमृत भारत, स्लीपर वंदे भारत जैसी सेमी हाई स्पीड ट्रेनों को चलाया जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed