Multibagger Railway Stock: इस रेलवे स्टॉक ने 1 साल में दिया 200 फीसदी रिटर्न, मिला बड़ा ऑर्डर; खरीद की मची लूट

Multibagger Railway Stock: एक साल में इस रेलवे कंपनी के स्टॉक ने लगभग 200 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। इस कंपनी का नाम RailTel Corporation of India है। कंपनी को हाल ही में सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन ने बड़ा ऑर्डर भी दिया है।

Railway Stocks Jumps Today

Multibagger Railway Stock: रेलवे के स्टॉक में अच्छा रिटर्न मिल रहा है। उन्हीं में से भारत सरकार की एक मिनीरत्न कंपनी के स्टॉक के बारे में हम आपको बता रहे हैं जिसने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। एक साल में इस रेलवे कंपनी के स्टॉक ने लगभग 200 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। इस कंपनी का नाम RailTel Corporation of India है। कंपनी को हाल ही में सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन ने बड़ा ऑर्डर भी दिया है।

RailTel Corporation Q4 Results: कैसे रहे रेलटेल के नतीजे

रेलवे पीएसयू रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के नतीजे जारी किए थे। इसमें कंपनी ने जनवरी-मार्च तिमाही के लिए कर पश्चात आय में 3% की बढ़ोतरी के साथ 77.53 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की, जो पिछले साल की समान अवधि में 75.24 करोड़ रुपये थी। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, रेल मंत्रालय की मिनीरत्न फर्म ने 2023-24 की चौथी तिमाही में 852 करोड़ रुपये की कुल आय दर्ज की, जो पिछले वर्ष 707.29 करोड़ रुपये थी।

RailTel Corporation of India Share Price History: रेलटेल इतिहास

बीएसई एनालिटिक्स के मुताबिक,RailTel Corporation of India के स्टॉक ने पिछले एक साल में निवेशकों को 198.18 प्रतिशत रिटर्न दिया है। दो साल में ये स्टॉक 273.11 प्रतिशत बढ़ा है। इस साल की शुरुआत से लेकर अभी तक इस स्टॉक में 2.24 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला। हालांकि एक महीने में ये शेयर 5.77 प्रतिशत लुढ़का भी है।

End Of Feed