RailTel Corporation share: रेलटेल शेयरों में गजब की तेजी, जानें इस उछाल के पीछे की वजह

RailTel Corporation of India share price: कंपनी को भारत कोकिंग कोल लिमिटेड से ₹78.43 करोड़ का ऑर्डर मिलने के बाद रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयरों में 4% की बढ़ोतरी हुई। यह ऑर्डर एक एकीकृत आईटी-आधारित सुरक्षा बुनियादी ढांचे को लागू करने के लिए है।

रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का शेयर बढ़ा

RailTel Corporation share price: रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 6% से अधिक की बढ़त देखी गई। यह तेजी कंपनी को भारत कोकिंग कोल लिमिटेड से 78.43 करोड़ रुपये का महत्वपूर्ण ऑर्डर मिलने के कारण आई है। रेलटेल कॉर्पोरेशन के शेयर NSE पर 6.15% बढ़कर 429.95 प्रति शेयर के उच्चतम स्तर तक पहुंच गए।

रेलटेल कॉर्पोरेशन ने बताया कि उसे भारत कोकिंग कोल लिमिटेड से एक ऑर्डर मिला है, जो कि एक एकीकृत IT-आधारित सुरक्षा संरचना को लागू करने से संबंधित है, जिसमें विभिन्न संबंधित सेवाएं शामिल हैं।

कंपनी ने बुधवार को एक नियामक फाइलिंग में कहा, "यह सूचित किया जाता है कि रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को भारत कोकिंग कोल लिमिटेड से ₹78,43,30,164 (कर सहित) का कार्य आदेश प्राप्त हुआ है।"

End Of Feed