RailTel Corporation share: रेलटेल शेयरों में गजब की तेजी, जानें इस उछाल के पीछे की वजह
RailTel Corporation of India share price: कंपनी को भारत कोकिंग कोल लिमिटेड से ₹78.43 करोड़ का ऑर्डर मिलने के बाद रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयरों में 4% की बढ़ोतरी हुई। यह ऑर्डर एक एकीकृत आईटी-आधारित सुरक्षा बुनियादी ढांचे को लागू करने के लिए है।
रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का शेयर बढ़ा
RailTel Corporation share price: रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 6% से अधिक की बढ़त देखी गई। यह तेजी कंपनी को भारत कोकिंग कोल लिमिटेड से 78.43 करोड़ रुपये का महत्वपूर्ण ऑर्डर मिलने के कारण आई है। रेलटेल कॉर्पोरेशन के शेयर NSE पर 6.15% बढ़कर 429.95 प्रति शेयर के उच्चतम स्तर तक पहुंच गए।
रेलटेल कॉर्पोरेशन ने बताया कि उसे भारत कोकिंग कोल लिमिटेड से एक ऑर्डर मिला है, जो कि एक एकीकृत IT-आधारित सुरक्षा संरचना को लागू करने से संबंधित है, जिसमें विभिन्न संबंधित सेवाएं शामिल हैं।
कंपनी ने बुधवार को एक नियामक फाइलिंग में कहा, "यह सूचित किया जाता है कि रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को भारत कोकिंग कोल लिमिटेड से ₹78,43,30,164 (कर सहित) का कार्य आदेश प्राप्त हुआ है।"
इस आदेश को 28 अगस्त 2025 तक पूरा किया जाना है।
रेलटेल कॉर्पोरेशन के शेयर का प्रदर्शन
रेलटेल कॉर्पोरेशन के शेयरों में पिछले एक महीने में 3% से अधिक की वृद्धि हुई है, लेकिन पिछले छह महीनों में यह 12% नीचे हैं। हालांकि, यह स्टॉक एक साल में 20% बढ़ा है और पिछले दो सालों में इसमें 230% से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न देखने को मिला है।
NSE पर 6.15% बढ़कर 429.95 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited