Railtel Corporation Shares: रेलटेल शेयरों में तेजी, इतने दिन में बढ़ गए 15 फीसदी, जानें वजह

Railtel Corporation Shares: कंपनी का 52 वीक हाई शेयर प्राइस 491.45 रुपये रहा है। जबकि 52 वीक का लो 96.25 रुपये रहा है। रेलटेल एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है। जो ब्रॉडबैंड और वीपीएन सेवाएं प्रदान करती है। हाल ही में मिले ऑर्डर से शेयरों में तेजी है।

railtel share price

रेलटेल शेयर प्राइस

Railtel Corporation Shares: आज फिर रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों में तेजी है। कंपनी को HMIS की सप्लाई, ऑपरेशन और रखरखाव के लिए बीएमसी से 352 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयर में 5 फीसदी की तेजी आ गई। दोपहर एक बजे कंपनी के शेयर 354.90 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था। कंपनी के शेयर 14 मार्च से लेकर अभी तक करीब 46 रुपये बढ़ चुके हैं। यानी उसे 15 फीसदी से ज्यादा की तेजी है। सोमवार को रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को बीएमसी के स्वास्थ्य विभाग के लिए एचएमआईएस (स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली) की आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण, कमीशनिंग, संचालन और रखरखाव के लिए ग्रेटर मुंबई नगर निगम से 351.95 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला हुआ है।

इन ऑर्डर ने भी दिया बूस्ट

इसके अलावा, कंपनी को राज्य परियोजना निदेशक (एसपीडी) बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (बीईपीसी) से 130.6 करोड़ रुपये की आपूर्ति के लिए 130.6 करोड़ रुपये का कार्य ऑर्डर भी प्राप्त हुआ है। जिसका असर कंपनी के शेयर प्राइस में दिख रहा है। हालांकि इस उछाल से पहले, पिछले रेलटेल के शेयरों में स्मॉल कैप के भूचाल से 26 फीसदी की गिरावट आई थी।

ऑल टाइम हाई से कितना नीचे

स्टॉक को ऑलटाइम हाई 491.45 रुपये है, जिससे इसमें अबतक करीब 27% की गिरावट आ चुकी है। कंपनी का 52 वीक हाई शेयर प्राइस 491.45 रुपये रहा है। जबकि 52 वीक का लो 96.25 रुपये रहा है। रेलटेल एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है। जो ब्रॉडबैंड और वीपीएन सेवाएं प्रदान करती है। रेलटेल का गठन सितंबर 2000 में एक राष्ट्रव्यापी ब्रॉडबैंड, दूरसंचार और मल्टीमीडिया नेटवर्क बनाने और भारतीय रेलवे के ट्रेन नियंत्रण संचालन और सुरक्षा प्रणाली को आधुनिक बनाने के उद्देश्य से किया गया था । रेलटेल का नेटवर्क देश के करीब 5,000 स्टेशनों से होकर गुजरता है।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited