RailTel Corporation of India: 1 साल में पैसा किया डबल, अब रेलटेल को मिला नया ऑर्डर, 7000 करोड़ के टेंडर पर भी कंपनी की नजर
RailTel Corporation of India Share Price: बुधवार को BSE पर रेलटेल का शेयर 473.55 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 474.20 रु पर खुला और कारोबार के दौरान 465.90 रु तक फिसला। करीब सवा 3 बजे ये 6.45 रु या 1.36 फीसदी 467.10 रु पर बंद हुआ।
रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का शेयर गिरा
- रेलटेल को मिला नया ठेका
- मिला 48.7 करोड़ का ऑर्डर
- 7000 करोड़ के टेंडर पर कंपनी की नजर
RailTel Corporation of India Share Price: रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (RailTel Corporation of India) को हेल्थ इंश्योरेंस टीपीए ऑफ इंडिया लिमिटेड से एक ऑर्डर मिला है। ये ऑर्डर 48.7 करोड़ रुपये का है। रेलटेल ने ये जानकारी बीते मंगलवार को शेयर बाजार को दी। इससे मंगलवार को शेयर में तेजी आई। कल ये 1.17 फीसदी की मजबूती के साथ 475 रु पर बंद हुआ था। हालांकि बुधवार को कंपनी का शेयर गिरा है।
ये भी पढ़ें -
कितने पर आया शेयर
बुधवार को BSE पर रेलटेल का शेयर 473.55 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 474.20 रु पर खुला और कारोबार के दौरान 465.90 रु तक फिसला। करीब सवा 3 बजे ये 6.45 रु या 1.36 फीसदी 467.10 रु पर बंद हुआ।
2030 तक पूरा होने की उम्मीद
शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया गया है कि यह ऑर्डर इंटीग्रेटेड क्लेम मैनेजमेंट सॉल्यूशन पोर्टल और मोबाइल एप्लीकेशन के लिए है, जो 14 जून 2030 तक पूरा हो सकता है। अभी रेलटेल एक और बड़ा ऑर्डर हासिल करने की तैयारी में है, जो कि लोकोमोटिव में कवच सिस्टम के लिए एक अहम सरकारी टेंडर होगा। ये टेंडर 7000 करोड़ रुपये से अधिक का होगा।
शेयर का परफॉर्मेंस
- बीते एक साल में रेलटेल का शेयर 115 फीसदी चढ़ा है
- 2024 में अब तक ये 32 फीसदी ऊपर गया है
- 6 महीनों में ये शेयर 31.4 फीसदी चढ़ा है
- एक महीने में ये शेयर सवा 2 फीसदी नीचे आया है
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited