RailTel Corporation of India: 1 साल में पैसा किया डबल, अब रेलटेल को मिला नया ऑर्डर, 7000 करोड़ के टेंडर पर भी कंपनी की नजर

RailTel Corporation of India Share Price: बुधवार को BSE पर रेलटेल का शेयर 473.55 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 474.20 रु पर खुला और कारोबार के दौरान 465.90 रु तक फिसला। करीब सवा 3 बजे ये 6.45 रु या 1.36 फीसदी 467.10 रु पर बंद हुआ।

रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का शेयर गिरा

मुख्य बातें
  • रेलटेल को मिला नया ठेका
  • मिला 48.7 करोड़ का ऑर्डर
  • 7000 करोड़ के टेंडर पर कंपनी की नजर

RailTel Corporation of India Share Price: रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (RailTel Corporation of India) को हेल्थ इंश्योरेंस टीपीए ऑफ इंडिया लिमिटेड से एक ऑर्डर मिला है। ये ऑर्डर 48.7 करोड़ रुपये का है। रेलटेल ने ये जानकारी बीते मंगलवार को शेयर बाजार को दी। इससे मंगलवार को शेयर में तेजी आई। कल ये 1.17 फीसदी की मजबूती के साथ 475 रु पर बंद हुआ था। हालांकि बुधवार को कंपनी का शेयर गिरा है।

ये भी पढ़ें -

कितने पर आया शेयर

बुधवार को BSE पर रेलटेल का शेयर 473.55 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 474.20 रु पर खुला और कारोबार के दौरान 465.90 रु तक फिसला। करीब सवा 3 बजे ये 6.45 रु या 1.36 फीसदी 467.10 रु पर बंद हुआ।

End Of Feed