Railway Stocks: लगातार दूसरे बजट में रेलवे सेक्टर हुआ निराश, फिर शेयरों ने डुबाया पैसा, 9% टूटे IRFC, RVNL और IRCON

Railway Stocks: रेलवे शेयरों में बिकवाली तब शुरू हुई जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विश्लेषकों की उम्मीदों के उलट इस सेक्टर के लिए किसी बड़े सुधार का उल्लेख बजट में नहीं किया। उम्मीद थी कि रेल मंत्रालय के लिए बजटीय आवंटन में 18 से 20 प्रतिशत की वृद्धि होगी। इससे निवेशकों का उत्साह बढ़ा और रेलवे शेयरों में तेजी आई।

Railway sector disappointed in budget

रेलवे क्षेत्र बजट से निराश

मुख्य बातें
  • रेलवे शेयरों में गिरावट
  • बजट से गिरे शेयर
  • 9 फीसदी तक का नुकसान

Railway Stocks: शनिवार (1 फरवरी) को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट 2025 भाषण समाप्त करने के तुरंत बाद रेलवे स्टॉक क्रैश हो गए। बजट के बाद IRFC, RVNL, IRCTC, टीटागढ़, रेलटेल, RITES, जुपिटर वैगन्स, IRCON इंटरनेशनल, BEML, टेक्समैको रेल और कॉनकॉर के शेयरों में 8 फीसदी तक की गिरावट आई। दोपहर 1 बजे NSE पर IRFC के शेयर 5 फीसदी गिरकर 144 रुपये पर थे, जबकि आरवीएनएल के शेयर 7 फीसदी गिरकर 445 रुपये पर थे। आईआरसीटीसी के शेयर 3 फीसदी गिरकर 798 रुपये पर थे। ये लगातार दूसरा ऐसा बजट रहा जब रेलवे के शेयर गिरे।

ये भी पढ़ें -

Corporate Tax Budget 2025: देश की सारी कंपनियों से ज्यादा टैक्स भर रहे टैक्सपेयर्स, क्या कॉरपोरेट को और राहत मिलेगी? फाइनेंस बिल खोलेगा राज

और कौन सा शेयर कितना गिरा

कल दोपहर 1 बजे टीटागढ़ रेलसिस्टम्स के शेयर 6 प्रतिशत से अधिक गिरकर 956 रुपये पर आ गए थे, जबकि रेलटेल कॉरपोरेशन 4.50 प्रतिशत गिरकर 387 रुपये पर आ गया। इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर 7 प्रतिशत से अधिक गिरकर 205 रुपये पर आ गए।

जुपिटर वैगन्स और टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग के शेयर 7 प्रतिशत से अधिक गिर गए। कॉनकॉर और बीईएमएल के शेयर क्रमशः 4 प्रतिशत और 2 प्रतिशत नीचे आ गए। कारोबार के अंत में सभी शेयर 2.43 से 9.32 फीसदी तक की गिरावट के साथ बंद हुए।

क्यों आई गिरावट

रेलवे शेयरों में बिकवाली तब शुरू हुई जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विश्लेषकों की उम्मीदों के उलट इस सेक्टर के लिए किसी बड़े सुधार का उल्लेख बजट में नहीं किया। उम्मीद थी कि रेल मंत्रालय के लिए बजटीय आवंटन में 18 से 20 प्रतिशत की वृद्धि होगी। इससे निवेशकों का उत्साह बढ़ा और रेलवे शेयरों में तेजी आई।

पिछले साल भी आई थी गिरावट

इससे पहले जुलाई 2024 में भी, वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा बजट में रेलवे के लिए कुछ भी बड़ा उल्लेख न करने के बाद रेलवे के शेयरों में भारी गिरावट आई थी।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयरों के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited