Railway Stocks: रेलवे सेक्टर में आगे भी जारी रहेगी गिरावट! लेकिन IRCTC में बन सकते हैं कमाई के मौके; जानें क्या एक्सपर्ट की राय

Railway Stocks: एक ऐसा समय था जब रेलवे के स्टॉक्स मल्टीबैगर बने हुए थे। लेकिन अब रेलवे सेक्टर के स्टॉक्स में लगातार दबाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में एक्सपर्ट ने इस सेक्टर के स्टॉक्स के लिए किस तरह की स्ट्रैैटजी अपनानी चाहिए इसको लेकर ET Now Swadesh के खास शो पर अपनी राय दी है। तो इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

रेलवे स्टॉक्स में क्या करें?

Railway Stocks: सेंसेक्स लगातार रिकॉर्ड बना रहा है। लेकिन रेलवे सेक्टर के स्टॉक्स में करेक्शन देखने को मिल रहा है। जिनमें करेक्शन दिख रहा है उनमें IRCTC, RVNL, Concor, टेक्समाको इंफ्रा जैसे स्टॉक्स शामिल हैं। जिस तरह का दबाव रेलवे स्टॉक्स में देखने को मिला, क्या यहां किसी स्टॉक में कमाई का मौका नजर आ रहा है। इस पर ET Now Swadesh के खास शो में मार्केट एक्सपर्ट ने अपनी राय दी।

रेलवे स्टॉक्स पर एक्सपर्ट की ने क्या बताई स्ट्रेटजी

एक्सपर्ट ने बताया कि रेलवे सेक्टर के स्टॉक्स पर लगातार सीरीज ऑफ डाउन ट्रेंड देखने को मिल रहा है। ज्यादातर स्टॉक अपने 200 एक्सपोशियल मूविंग एवरेज के नीचे तक गिर चुके हैं। RVNL पर गौर करें तो, यहां पर लगातार लो टॉप और लो बॉटम फॉर्मेशन बन रहा है।

यहां देखें पूरा वीडियो

IRCTC, RailTel ही नहीं, पूरे रेलवे सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रही है। यह आगे भी जारी रहेगी। ऐसे में शॉर्ट टर्म के लिहाज से बेहतर होगा कि फिलहाल इस स्पेस के स्टॉक्स को अवॉइड करने की सलाह रहेगी। जब तक कोई रिवर्सल का कंफर्मेशन नहीं मिलता, तब तक यहां पर किसी प्रकार का दांव लगाने की सलाह नहीं होगी।

End Of Feed