Railway Stocks: रेलवे के शेयरों में 12 फीसदी तक दिखी गिरावट, रेलटेल सबसे ज्यादा फिसला

Railway Stocks Share Price Update:इरकॉन 10.63 फीसदी गिरकर 238.75 रुपए पर है। रेल विकास निगम 8.78 फीसदी गिरकर 292 रुपए पर है। रेल विकास निगम का स्टॉक 10 फीसदी के निचले सर्किट के करीब है। राइट्स 8.16 फीसदी गिरकर 576 रुपए पर है।

Railway Stocks: रेलवे के शेयरों में 12 फीसदी तक दिखी गिरावट,  रेलटेल सबसे ज्यादा फिसला

Railway Stocks Share Price Update: हाल में तेजी के बाद मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान रेलवे के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। दोपहर 12:45 पर बीएसई पर रेलटेल 11.88 फीसदी गिरकर 391 रुपए पर है। इरकॉन 10.63 फीसदी गिरकर 238.75 रुपए पर है। रेल विकास निगम 8.78 फीसदी गिरकर 292 रुपए पर है। रेल विकास निगम का स्टॉक 10 फीसदी के निचले सर्किट के करीब है। राइट्स 8.16 फीसदी गिरकर 576 रुपए पर है। टेक्समैको रेल 8.72 फीसदी गिरकर 198 रुपए पर था। आईआरसीटीसी (IRCTC Share Price) 7 फीसदी नीचे था। बता दें कि रेलवे पीएसयू शेयरों में पिछले कुछ हफ्तों में देखी गई तेजी आज के कारोबार के दौरान प्रॉफिट बुकिंग की वजह से रुक गई।

ज़ी एंटरटेनमेंट में 28 प्रतिशत की गिरावट

सोनी द्वारा विलय रद्द करने के बाद ज़ी एंटरटेनमेंट के शेयर में 28 प्रतिशत की गिरावट आई है। सेंसेक्स 564 अंक की गिरावट के साथ 70,883 अंक पर है। HDFC बैंक 3 फीसदी नीचे है, एशियन पेंट्स 2.57 फीसदी नीचे है, हिंदुस्तान यूनिलीवर 3.56 फीसदी नीचे है। उधर, निफ्टी 185 अंक गिरकर 21,380 पर कारोबार कर रहा है।

HDFC पर एक्सपर्ट की राय

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिटेल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि निफ्टी ने साप्ताहिक और दैनिक चार्ट पर मंदी का एक पैटर्न बनाया है। जब तक निफ्टी 21,852 के प्रतिरोध को पार नहीं कर लेता, तब तक सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। निफ्टी के लिए 21,449 और 21,150 पर सपोर्ट दिख रहा है।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited