Railway Stocks: रेलवे के शेयरों में 12 फीसदी तक दिखी गिरावट, रेलटेल सबसे ज्यादा फिसला

Railway Stocks Share Price Update:इरकॉन 10.63 फीसदी गिरकर 238.75 रुपए पर है। रेल विकास निगम 8.78 फीसदी गिरकर 292 रुपए पर है। रेल विकास निगम का स्टॉक 10 फीसदी के निचले सर्किट के करीब है। राइट्स 8.16 फीसदी गिरकर 576 रुपए पर है।

Railway Stocks Share Price Update: हाल में तेजी के बाद मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान रेलवे के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। दोपहर 12:45 पर बीएसई पर रेलटेल 11.88 फीसदी गिरकर 391 रुपए पर है। इरकॉन 10.63 फीसदी गिरकर 238.75 रुपए पर है। रेल विकास निगम 8.78 फीसदी गिरकर 292 रुपए पर है। रेल विकास निगम का स्टॉक 10 फीसदी के निचले सर्किट के करीब है। राइट्स 8.16 फीसदी गिरकर 576 रुपए पर है। टेक्समैको रेल 8.72 फीसदी गिरकर 198 रुपए पर था। आईआरसीटीसी (IRCTC Share Price) 7 फीसदी नीचे था। बता दें कि रेलवे पीएसयू शेयरों में पिछले कुछ हफ्तों में देखी गई तेजी आज के कारोबार के दौरान प्रॉफिट बुकिंग की वजह से रुक गई।

संबंधित खबरें

ज़ी एंटरटेनमेंट में 28 प्रतिशत की गिरावट

संबंधित खबरें

सोनी द्वारा विलय रद्द करने के बाद ज़ी एंटरटेनमेंट के शेयर में 28 प्रतिशत की गिरावट आई है। सेंसेक्स 564 अंक की गिरावट के साथ 70,883 अंक पर है। HDFC बैंक 3 फीसदी नीचे है, एशियन पेंट्स 2.57 फीसदी नीचे है, हिंदुस्तान यूनिलीवर 3.56 फीसदी नीचे है। उधर, निफ्टी 185 अंक गिरकर 21,380 पर कारोबार कर रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed