Railway Stocks To BUY: रेलवे शेयरों में शानदार तेजी, RVNL-IRFC समेन इन स्टॉक्स में कमाई का मौका
Railway Stocks To BUY: ईटी नाउ स्वदेश के एक पैनलिस्ट और मार्केट एनालिस्ट ने कहा था कि पिछले कुछ महीनों में आरवीएनएल 400 रुपये की ओर बढ़ गया है, जो 200-डेज सिम्पल मूविंग एवरेज (एसएमए) भी है।
किन रेलवे स्टॉक्स पर लगाएं दांव
- रेलवे शेयरों में तेजी
- 3 शेयरों कमाई का मौका
- RVNL-IRFC पर लगाएं दांव
Railway Stocks To BUY: रेलवे शेयरों में फिर से तेजी देखने को मिल रही है। रेलवे शेयर अब चढ़ने लगे हैं। आज सोमवार को BSE पर करीब 3 बजे इरकॉन इंटरनेशनल (IRCON INTERNATIONAL) का शेयर 4.77 फीसदी की मजबूती के साथ 196.45 रु पर है, जबकि आईआरएफसी (IRFC) 3.5 फीसदी चढ़कर 147.10 रु पर है। वहीं आरवीएनल (RVNL) का शेयर 5.45 फीसदी ऊपर 443.30 रु पर है। रेलटेल कॉर्प का शेयर 7.91 फीसदी चढ़कर 393.75 रु और राइट्स का शेयर 7.03 फीसदी की मजबूती के साथ 294.55 रु पर है। टीटागढ़ रेलसिस्टम्स 7.59 फीसदी चढ़कर 1177.75 रु पर है। ऐसे में किन रेलवे शेयरों पर दांव लगाएं, आगे जानिए।
ये भी पढ़ें -
RVNL Share Price Target 2025
हाल ही में ईटी नाउ स्वदेश के एक पैनलिस्ट और मार्केट एनालिस्ट ने कहा था कि पिछले कुछ महीनों में आरवीएनएल 400 रुपये की ओर बढ़ गया है, जो 200-डेज सिम्पल मूविंग एवरेज (एसएमए) भी है। उन्होंने यहां से आरवीएनएल में राहत और धीरे-धीरे तेजी की उम्मीद की जताई थी।
उन्होंने कहा कि रेलवे स्टॉक के लिए टार्गेट प्राइस 540-550 रुपये है, जबकि अभी ये शेयर 443.30 रु पर है।
IRFC Share Price Target 2024
ईटी नाउ स्वदेश से खास बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट तेजस ने मौजूदा स्तर पर आईआरएफसी को 'होल्ड' करने की सलाह दी। उनका कहना है कि आईआरएफसी का सपोर्ट रेंज 180-182 रुपये है, जो स्टॉप लॉस भी हो सकता है। तेजस का मानना है कि आईआरएफसी के 209 रुपये प्रति शेयर के आसपास पहुंचने की संभावना है, जबकि इसका मौजूदा भाव 147.10 रु पर है।
RITES Share Price Target 2025
एलारा कैपिटल ने कहा कि पिछले तीन महीनों में राइट्स के स्टॉक में 16 प्रतिशत की गिरावट आने के कारण इसने स्टॉक को एक्युमुलेट से अपग्रेड करके BUY कर दिया है, लेकिन उसने टार्गेट प्राइस को घटाकर 365 रुपये (पहले 408 रुपये) कर दिया है।
फिलहाल राइट्स का शेयर 294.55 रु पर है।
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ को ब्रोकरेज फर्म या मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited