रेलवे की नई टूरिस्ट ट्रेन 15 दिन की यात्रा पर निकली, नार्थ ईस्‍ट के पर्यटक स्‍थलों का कराएगी सफर

Bharat Gaurav Train to North East: दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नॉर्थ ईस्ट डिस्कवरी-बियॉन्ड गुवाहाटी की ट्रेन 15 दिन नार्थ ईस्‍ट के पर्यटक स्‍थानों का सफर कराएगी।

Bharat Gaurav Train to North East: ट्रेन से सफदरजंग के अलावा यात्री गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ स्‍टेशन से बोर्डिंग कर सकेंगे।

Bharat Gaurav Train to North East: ट्रेनों के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा देने को के लिए भारतीय रेलवे के द्वारा शुरू की गई एक भारत श्रेष्ठ के तहत नॉर्थ ईस्ट सर्किट के लिए ट्रैन चलाई गई। दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नॉर्थ ईस्ट डिस्कवरी-बियॉन्ड गुवाहाटी की ट्रेन 15 दिन नार्थ ईस्‍ट के पर्यटक स्‍थानों का सफर कराएगी।
इन शहरों से कर पाएंगे बोर्डिंग
सफदरजंग के अलावा यात्री गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ स्‍टेशन से बोर्डिंग कर सकेंगे। ट्रिप में कामाख्या मंदिर, गुवाहाटी में उमानंद मंदिर, ब्रह्मपुत्र नदी पर सूर्यास्त क्रूज, अरुणाचल की राजधानी ईटानगर, अहोम साम्राज्य की राजधानी शिवसागर, जोरहाट में असम चाय बागान काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान, त्रिपुरा – शैव स्थल उनाकोटी, उज्जयंत महल और सुंदर नीरमहल पूर्वोत्तर की एकमात्र झील महल, त्रिपुरा सुंदरी (शक्ति मंदिर), नागालैंड की राजधानी कोहिमा खोनोमा गांव, मेघालय, बादलों, झरनों, रूट ब्रिज और गुफाओं का घर, शिलॉन्ग और चेरापूंजी भी शामिल हैं.
End Of Feed