बदल जाएंगी पुरानी ट्रेनें, देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन भी होगी शुरू, ये है सरकार का 'मास्टर प्लान'

Ashwini Vaishnaw: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि रेलवे वंदे भारत-3 (Vande Bharat-3) के डिजाइन पर काम कर रहा है। इसमें स्लीपर क्लास भी होगा। इनका इस्तेमाल लंबे सफर के लिए किया जाएगा।

बदल जाएंगी पुरानी ट्रेनें, देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन भी होगी शुरू: अश्विनी वैष्णव

नई दिल्ली। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं का ध्यान रखते हुए रेलवे की ओर से वंदे मेट्रो ट्रेन (Vande Metro train) का निर्माण किया जा रहा है, जो 1950 और 1960 के दशक में डिजाइन की गई ट्रेनों की जगह लेगी। इसकी जानकारी रेल एवं संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने दी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पहली स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित की गई हाइड्रोजन ट्रेन (Hydrogen Train) दिसंबर 2023 में आएगी।
संबंधित खबरें
विश्वस्तरीय वंदे मेट्रो ट्रेन
संबंधित खबरें
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि हम वंदे मेट्रो ट्रेन का डिजाइन तैयार कर रहे हैं और डिजाइन मई या जून तक तैयार हो सकता है। हम एक विश्वस्तरीय वंदे मेट्रो डिजाइन कर रहे हैं जो एक बड़ी कामयाबी होगी। इन वंदे मेट्रो ट्रेन का निर्माण इतनी बड़ी संख्या में किया जाएगा कि देश भर में 1950 और 1960 के दशक की डिजाइन वाली सभी ट्रेन को बदल दिया जाएगा।
संबंधित खबरें
End Of Feed