गजब का शेयर : 6 महीनों में दिया FD से 24 गुना रिटर्न, निवेशकों की बल्ले-बल्ले
राज रेयॉन इंडस्ट्रीज का शेयर 6 महीनों में निवेशकों का पैसा करीब-करीब डबल कर चुका है। इसने बीते 6 महीनों में निवेशकों को 96 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है। हालांकि बीता 1 महीना इस शेयर के लिए बेहद खराब रहा है।
राज रेयॉन के शेयर ने दिया 6 महीनों में भारी रिटर्न
- 6 महीनों में हुआ निवेशकों का पैसा लगभग डबल
- राज रेयॉन के शेयर ने एफडी से 24 गुना रिटर्न दिया
- 1 साल में इस शेयर ने दिया है 1861 फीसदी रिटर्न
Raj Rayon Industries Share : बीते 6 महीनों में शेयर बाजार में कोई खास तेजी नहीं आई है। इस साल तो अब तक शेयर बाजार ने एक सीमित रेंज में ट्रेड किया है। सेंसेक्स बीते 6 महीनों में केवल 2.82 फीसदी चढ़ा है, जबकि इसी अवधि में निफ्टी केवल 1.64 फीसदी चढ़ा है। पर एक शेयर ऐसा है, जिसने बीते 6 महीनों में निवेशकों को एफडी से 24 गुना रिटर्न दिया है। आगे जानिए इस शेयर की डिटेल।
6 महीनों में 96 फीसदी रिटर्न
हम यहां बात कर रहे हैं राज रेयॉन इंडस्ट्रीज के शेयर की। बीएसई डेटा के अनुसार राज रेयॉन इंडस्ट्रीज के शेयर ने बीते 6 महीनों में 96.11 फीसदी रिटर्न दिया है। इस समय एफडी पर सामान्य तौर पर 8 फीसदी सालाना रिटर्न मिल रहा है। यानी एक साल में केवल 8 फीसदी का फायदा, जबकि राज रेयॉन इंडस्ट्रीज के शेयर ने केवल 6 महीनों में 96 फीसदी रिटर्न दे दिया। एफडी के रिटर्न की तुलना में इसने 12 गुना रिटर्न दिया है। पर ये रिटर्न है केवल 6 महीनों का। यानी ये शेयर 6 महीनों में एफडी से 24 गुना रिटर्न दे चुका है। एक साल में कंपनी का शेयर 1861 फीसदी रिटर्न दे चुका है।
कैसा रहा है प्रदर्शन
राज रेयॉन इंडस्ट्रीज का शेयर बीएसई पर 7 अक्टूबर 2022 को 31.10 रु पर था, जबकि आज यह 60.99 रु पर बंद हुआ। हालांकि बीते एक महीने में कंपनी के शेयर में 31.79 फीसदी की गिरावट आई है। बता दें कि राज रेयॉन इंडस्ट्रीज की मार्केट कैपिटल 3,391.55 करोड़ रु है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 91.19 रु और निचला स्तर 2.97 रु रहा है।
राज रेयॉन इंडस्ट्रीज का बिजनेस
1993 में शुरू की गयी राज रेयॉन इंडस्ट्रीज भारत में पॉलिएस्टर यार्न की प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक है। इसकी प्रोडक्ट रेंज में पॉलिएस्टर टेक्सचराइज़्ड यार्न, पार्शियली ओरिएंटेड यार्न और फुली ड्रॉन यार्न शामिल हैं। इसके हाई टेक्नोलॉजी प्लांट्स केंद्र शासित प्रदेश दादर और नगर हवेली में सिलवासा में स्थित हैं।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited