गजब का शेयर : 6 महीनों में दिया FD से 24 गुना रिटर्न, निवेशकों की बल्ले-बल्ले

राज रेयॉन इंडस्ट्रीज का शेयर 6 महीनों में निवेशकों का पैसा करीब-करीब डबल कर चुका है। इसने बीते 6 महीनों में निवेशकों को 96 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है। हालांकि बीता 1 महीना इस शेयर के लिए बेहद खराब रहा है।

राज रेयॉन के शेयर ने दिया 6 महीनों में भारी रिटर्न

मुख्य बातें
  • 6 महीनों में हुआ निवेशकों का पैसा लगभग डबल
  • राज रेयॉन के शेयर ने एफडी से 24 गुना रिटर्न दिया
  • 1 साल में इस शेयर ने दिया है 1861 फीसदी रिटर्न
Raj Rayon Industries Share : बीते 6 महीनों में शेयर बाजार में कोई खास तेजी नहीं आई है। इस साल तो अब तक शेयर बाजार ने एक सीमित रेंज में ट्रेड किया है। सेंसेक्स बीते 6 महीनों में केवल 2.82 फीसदी चढ़ा है, जबकि इसी अवधि में निफ्टी केवल 1.64 फीसदी चढ़ा है। पर एक शेयर ऐसा है, जिसने बीते 6 महीनों में निवेशकों को एफडी से 24 गुना रिटर्न दिया है। आगे जानिए इस शेयर की डिटेल।
संबंधित खबरें
6 महीनों में 96 फीसदी रिटर्न
संबंधित खबरें
हम यहां बात कर रहे हैं राज रेयॉन इंडस्ट्रीज के शेयर की। बीएसई डेटा के अनुसार राज रेयॉन इंडस्ट्रीज के शेयर ने बीते 6 महीनों में 96.11 फीसदी रिटर्न दिया है। इस समय एफडी पर सामान्य तौर पर 8 फीसदी सालाना रिटर्न मिल रहा है। यानी एक साल में केवल 8 फीसदी का फायदा, जबकि राज रेयॉन इंडस्ट्रीज के शेयर ने केवल 6 महीनों में 96 फीसदी रिटर्न दे दिया। एफडी के रिटर्न की तुलना में इसने 12 गुना रिटर्न दिया है। पर ये रिटर्न है केवल 6 महीनों का। यानी ये शेयर 6 महीनों में एफडी से 24 गुना रिटर्न दे चुका है। एक साल में कंपनी का शेयर 1861 फीसदी रिटर्न दे चुका है।
संबंधित खबरें
End Of Feed