Rajasthan Deputy CM Diya Kumari Net Worth: दिया कुमारी शेयर बाजार और म्यूचअल फंड से करती हैं कमाई, कर रखा है करोड़ो का निवेश

Rajasthan Deputy CM Diya Kumari Net Worth: दिया कुमारी के पास 19 करोड़ रुपये से ज्यादा की दौलत है। आठ बचत और तीन चालू खाता है। आठ बचत खातों में से 6 जयपुर और 2 दिल्ली में है।

दिया कुमारी म्यूचुअल फंड में भी निवेश किया है।

Rajasthan Deputy CM Diya Kumari Net Worth: राजस्थान में नई सरकार बन गई है। जिसमें भजन लाल शर्मा मुख्यमंत्री और दो उप मुख्यमंत्री में दिया कुमारी और डॉक्टर प्रेम चंद बैरवा शामिल हैं। चुनावी हलफनामे के मुताबिक तीनों में सबसे अमीर दिया कुमारी हैं, जिनके पास 19 करोड़ रुपये से ज्यादा की दौलत है। दिया कुमारी के पास आठ बचत और तीन चालू खाता है। आठ बचत खातों में से 6 जयपुर और 2 दिल्ली में है। इन सभी आठ बचत खातों में दिया कुमारी के कुल 1,48,33,270 रुपये हैं। वहीं तीनों चालू खातों में कुल 92 लाख 51 हजार 290 रुपये हैं। डिप्टी सीएम के पास दो (20 लाख रुपये और 30 लाख रुपये) FDR भी है। इस तरह दिया कुमारी ने सिर्फ बैंकों में दो करोड़ 90 लाख 84 हजार 560 रुपये रखे हैं।

म्यूचुअल फंड में भी निवेश

दिया कुमारी म्यूचुअल फंड में भी निवेश किया है, जिसकी 25 अक्टूबर, 2023 तक कीमत 14 करोड़ 84 लाख 19 हजार 727 रुपये थी। इस तरह शेयर्स और म्यूचुअल फंड में दिया का कुल निवेश 15 करोड़ 52 लाख 86 हजार 487 रुपये है। दिया कुमारी के पास बड़ी संख्या में गहने हैं। इसमें सोना, हीरा, रूबी के जेवरात शामिल हैं। उनके जेवरात की कुल कीमत 75 लाख 40 हजार 734 रुपये है।

दिया कुमारी के आय का सोर्स

दिया कुमारी के पास दो सरकारी आवास है। लेकिन निजी मकान नहीं है। हालांकि उन्होंने अपने डाक का पता 944, सिटी पैलेस, जंतर-मंतर के पास, जयपुर (राजस्थान) बताया है। दिया कुमारी ने अपने आय का स्त्रोत व्यापार, वेतन, भत्ते, बैंक ब्याज और म्यूचुअल फंड्स से प्राप्त राशि बताया है।

End Of Feed