ये सरकार किसानों को दे रही है बिना ब्याज के लोन, जानिए क्या हैं नियम और शर्तें

Interest Free Crop Loan Scheme: राजस्थान सरकार ने किसानों को ब्याज मुक्त फसल ब्याज लोन योजना देने का ऐलान किया है ताकि किसानों की आय बढ़ सके। यहां जानिए नियम और शर्तें क्या हैं।

Interest Free Crop Loan Scheme

किसानों के लिए ब्याज फ्री लोन

Interest Free Crop Loan Scheme: किसानों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी लगातार प्रयास कर रही हैं। इसी कड़ी में राजस्थान सरकार ने किसानों को ब्याज मुक्त फसल ब्याज लोन योजना देने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री शून्य प्रतिशत ब्याज मुक्त फसल लोन योजना के तहत किसानों को केंद्रीय सहकार बैंक से लोग मिलेगा। राजस्थान के किसानों के लिए यह बड़ी राहत है।

ब्याज मुक्त फसल लोन योजना का उद्देश्य

मुख्यमंत्री शून्य प्रतिशत ब्याज मुक्त फसल लोन योजना का उद्देश्य किसानों को खेती के लिए आर्थिक दबाव से मुक्ति मिले इसलिए ब्याज मुक्त लोन देने का फैसला गिया किया है। किसानों को यह लोन केंद्रीय सहकारी बैंकों के जरिये मिलेगा। किसान लोन के लेने के बाद समय पर चुका देते हैं तो उन्हें किसी तरह का ब्याज नहीं देना पड़ेगा।

समय पर लोन न चुकाने पर लगेगा ब्याज

किसानों को जिस उद्देश्य से सरकार ने लोन देने का फैसला किया। वह चाहती है कि उद्देश्य पूरा होने पर किसान कर्ज चुकाने में देरी न करे। अगर किसान समय पर लोन चुकाने में देरी करते हैं तो उन्हें ब्याज के साथ लोन चुकाना होगा, उसमें भी 10 प्रतिशत ब्याज दर से लोन की राशि देनी होगी। अगर समय पर लोन नहीं चुकाते हैं तो अगली फसलों के लिए लोन नहीं मिलेगा। अगर समय पर लोन चुका देते हैं तो नए लोन के लिए पात्र हो जाएंगे। रबी फसल के लिए लिये गए लोन चुका देते हैं तो खरीफ के लिए लोन मिल जाएगा।

12 महीने के भीतर चुकाना होगा लोन

रबी फसलों के लिए 1 सितंबर 2023 से 31 मार्च 2024 के बीच लिए गए लोन को 31 अगस्त 2024 तक चुकाना होगा। लोन देने की शर्त है कि लोन लेने की तारीख से 12 महीने के भीतर उसे बैंकों को भुगतान करना होगा।

लोन के लिए नियम और शर्तों का पालन करें

अगर किसान समय-सीमा पर लोन चुकाते हैं तो भविष्य में इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। अगर कोई किसान लोन समय पर नहीं चुकाता है तो 10 प्रतिशत ब्याज के साथ तो चुकाना ही पड़ेगा। साथ ही भविष्य में लोन लेने के रास्ते भी बंद हो जाएंगे। इतना ही नहीं बैंक बकाया रकम वसूल सकता है क्योंकि उसे यह अधिकार है। इसलिए लोन लेने के लिए नियम और शर्तों का पालन करते रहें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited