ET Now Global Business Summit: AI से नौकरियां नए रूप में आएंगी, तकनीक के दुरुपयोग पर होगा सख्त एक्शन...बोले राजीव चंद्रशेखर

ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट में केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एआई के इस्तेमाल, स्किल्ड वर्कफोर्स और मौजूदा तकनीक के दुरुपयोग पर सख्त एक्शन लेने सहित कई मुद्दों पर सरकार का नजरिया सामने रखा।

राजीव चंद्रशेखर

ET Now Global Business Summit: ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट में कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने डिजिटल इंडिया से लेकर एआई के उपयोग और मौजूदा सूचना युग में तकनीक के दुरुपयोग सहित कई मुद्दों पर सरकार का नजरिया सामने रखा। चंद्रशेखर ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में स्किल लोगों को नियुक्ति की जा रही है। पीएम का मानना है कि हमें यंग वर्कफोर्स को आगे बढ़ाना है, देश में और देश के बाहर भी। कोविड-19 दौर के बाद इन चीजों को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है। मुझे लगता है कि हमारा लक्ष्य है कि स्किल टैलेंट हब इस नए दशक के लिए ही है।

संबंधित खबरें

कांग्रेस के ब्लैक पेपर को बताया हिप्पोक्रैसी

संबंधित खबरें

कांग्रेस के ब्लैक पेपर अभियान और देश में बेरोजगारी बढ़ने के पार्टी के आरोप पर मंत्री ने कहा, ये महज उनकी एक क्रिएटिविटी है। ब्लैक पेपर मामला उनकी हिप्पोक्रैसी का सबूत है। 2014 में पीएम मोदी ने जब देश संभाला तो 41 करोड़ भारतीयों रोजाना नौकरी पर जाते थे, लेकिन उनके पास कोई खास स्किल नहीं थी। अब पीएम मोदी ने ऐसे वर्कफोर्स पर खास ध्यान दिया है। उनका मानना है कि दुनिया की सबसे तेज इकोनमी को स्किल चाहिए। अगर किसी ने स्किल को आगे बढ़ाया है, मौके पैदा किए हैं, तो वो हमारी सरकार है।

संबंधित खबरें
End Of Feed