Rajesh Power IPO Listing: शेयर हो तो ऐसा ! राजेश पावर ने लिस्टिंग पर कर दिया पैसा डबल, 99% से ज्यादा की उछाल

Rajesh Power IPO Listing Price: राजेश पावर की लिस्टिंग हो गई है। इसकी लिस्टिंग काफी धमाकेदार हुई है। BSE SME पर कंपनी का शेयर 335 रु के IPO प्राइस के मुकाबले 301.50 रु या 90 फीसदी प्रीमियम के साथ 636.50 रु पर लिस्ट हुआ है।

राजेश पावर आईपीओ की हुई लिस्टिंग

मुख्य बातें
  • राजेश पावर की हुई लिस्टिंग
  • 90 फीसदी प्रीमियम पर हुई शुरुआत
  • निवेशकों को जोरदार फायदा

Rajesh Power IPO Listing Price: राजेश पावर की लिस्टिंग हो गई है। इसकी लिस्टिंग काफी धमाकेदार हुई है। BSE SME पर कंपनी का शेयर 335 रु के IPO प्राइस के मुकाबले 301.50 रु या 90 फीसदी प्रीमियम के साथ 636.50 रु पर लिस्ट हुआ है। इतना ही नहीं शेयर में लिस्टिंग के बाद 5 फीसदी अपर सर्किट भी लग गया है। इसके साथ ही ये शेयर आईपीओ प्राइस के मुकाबले 333.30 रु या 99.49 फीसदी की तेजी के साथ 668.30 रु पर पहुंच गया है। इसका मतलब है कि जिन निवेशकों को आईपीओ में शेयर मिले और उन्होंने अपने पास रखे, उनका पैसा लगभग डबल हो गया है।

ये भी पढ़ें -

कैसा रहा था IPO

राजेश पावर का आईपीओ काफी शानदार रहा। इसके आईपीओ को 59 गुना सब्सक्राइब किया गया। आईपीओ में एनआईआई सेगमेंट को 138.46 गुना ओवरसब्सक्राइब किया गया, जबकि क्यूआईबी हिस्सा 46.39 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, रिटेल हिस्सा भी 31.96 गुना बुक किया गया है।

End Of Feed