Rajesh Power IPO: खुल गया राजेश पावर का IPO, 90 रु है GMP, फंड से कारोबार बढ़ाएगी कंपनी

Rajesh Power IPO GMP: राजेश पावर ने 319-335 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है, जहां निवेशक एक लॉट में 400 शेयरों और उसके बाद इसी के गुणकों में शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। राजेश पावर का GMP (ग्रे-मार्केट प्रीमियम) इस समय नॉन-लिस्टेड मार्केट बाजारों में 90 रुपये है, जो इश्यू प्राइस से 27% प्रीमियम को दर्शाता है।

राजेश पावर का IPO खुला

मुख्य बातें
  • राजेश पावर का IPO खुला
  • 90 रु है GMP
  • IPO फंड से कारोबार बढ़ाएगी कंपनी

Rajesh Power IPO GMP: राजेश पावर सर्विसेज का SME IPO आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया और 27 नवंबर को बंद होगा। इस इश्यू में 93.47 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे। साथ ही 20 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए बिकेंगे। कंपनी की आईपीओ के जरिए 160 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है और शेयरों को बीएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया जाएगा।

ये भी पढ़ें -

क्या करेगी आईपीओ से फंड का

राजेश पावर आईपीओ से मिले फंड का यूज केबल आइडेंटिफिकेशन, टेस्टिंग और फॉल्ट लोकेशन इक्विपमेंट की खरीद, 1300 किलोवाट की क्षमता वाले डीसी सौर ऊर्जा प्लांट की स्थापना, ग्रीन हाइड्रोजन और इससे जुड़े इक्विपमेंट के प्रोडक्शन में टेक्निकल एक्सपर्टाइज के इनहाउस डेवलपमेंट, वर्किंग कैपिटल की जरूरत पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

End Of Feed