Rajnath Singh Net Worth: न शेयर न बीमा पॉलिसी, जानें राजनाथ कहां करते हैं निवेश, कितनी है दौलत

Rajnath Singh Net Worth: 2024 के चुनावी हलफनामे के अनुसार राजनाथ सिंह की नेटवर्थ 7.36 करोड़ रु है, जबकि उन पर किसी तरह की कोई लायबिलिटी (देनदारी) नहीं है। पत्नी समेत उनके पास 1.20 लाख रु कैश है।

राजनाथ सिंह की कुल संपत्ति

मुख्य बातें
  • राजनाथ सिंह यूनियन कैबिनेट में शामिल
  • राजनाथ ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ
  • 7 करोड़ से अधिक है उनकी संपत्ति

Rajnath Singh Net Worth: आम चुनावों में यूपी में समाजवादी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है, जिसने 37 सीटें जीती हैं। भाजपा राज्य में 33 सीटें जीतकर दूसरे नंबर पर रही। भाजपा के 33 सांसदों में राजनाथ सिंह भी शामिल हैं। राजनाथ सिंह लगातार तीसरी बार लखनऊ लोकसभा सीट से जीते हैं और मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भी उन्हें यूनियन कैबिनेट में शामिल किया गया है। उन्होंने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली है। इससे पहले वे मोदी सरकार में गृह मंत्री और रक्षा मंत्री रहे हैं। आइए जानते हैं उनकी नेटवर्थ कितनी है।

ये भी पढ़ें -

कितनी है नेटवर्थ और देनदारी

2024 के चुनावी हलफनामे के अनुसार राजनाथ सिंह की नेटवर्थ 7.36 करोड़ रु है, जबकि उन पर किसी तरह की कोई लायबिलिटी (देनदारी) नहीं है। पत्नी समेत उनके पास 1.20 लाख रु कैश है। पत्नी समेत ही अलग-अलग बैंकों में एफडी और डिपॉजिट के तौर पर राजनाथ के 3.24 करोड़ रु जमा हैं। इन बैंकों में SBI शामिल है।

बॉन्ड, डिबेंचर और शेयरों में कोई निवेश नहीं

बॉन्ड, डिबेंचर और शेयरों में राजनाथ ने कोई निवेश नहीं किया हुआ है। न ही उन्होंने LIC या किसी अन्य बीमा कंपनी से कोई पॉलिसी ले रखी है। पोस्ट ऑफिस में उनकी पत्नी के 6.51 लाख रु जमा हैं।

End Of Feed