Rajputana Biodiesel Listing Price: 90% प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद राजपुताना बायोडीजल में लगा अपर सर्किट, निवेशकों पर बरसा पैसा
Rajputana Biodiesel Limited IPO Listing: राजपुताना बायोडीजल की लिस्टिंग काफी शानदार हुई है। कंपनी का शेयर 130 रु के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 247 रु पर लिस्ट हुआ है। उसके बाद शेयर में 5 फीसदी अपर सर्किट भी लग गया और ये शेयर 259.35 रु पर पहुंच गया।
90 प्रीमियम पर राजपुताना बायोडीजल की लिस्टिंग
- 90% प्रीमियम पर राजपुताना बायोडीजल की लिस्टिंग
- NSE SME पर हुई लिस्टिंग
- निवेशकों को जमकर फायदा
Rajputana Biodiesel Limited IPO Listing: राजपुताना बायोडीजल की लिस्टिंग हो गई है। इसकी लिस्टिंग NSE SME पर हुई है, क्योंकि ये एक एसएमई आईपीओ रहा। राजपुताना बायोडीजल की लिस्टिंग काफी शानदार हुई है। कंपनी का शेयर 130 रु के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 247 रु पर लिस्ट हुआ है। उसके बाद शेयर में 5 फीसदी अपर सर्किट भी लग गया और ये शेयर 259.35 रु पर पहुंच गया। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 182.41 करोड़ रु है।
ये भी पढ़ें -
शानदार चल रहा था GMP
राजपुताना बायोडीजल की लिस्टिंग ग्रे मार्केट में चल रहे इसके GMP (ग्रे-मार्केट प्रीमियम) के अनुरूप रही। लिस्टिंग से पहले, राजपुताना बायोडीज़ल का शेयर ग्रे-मार्केट में 130 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 135 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था, जो 103.85 प्रतिशत के ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) को दर्शाता है।
कैसा रहा था IPO
1,000 शेयरों की लॉट साइज में 123 से 130 रुपये की कीमत वाले इस आईपीओ को 700 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया। 24.70 करोड़ रुपये के बुक-बिल्ट इश्यू में पूरी तरह से 19,00,000 शेयरों का नया इश्यू शामिल था।
इसके अलावा, कंपनी ने 25 नवंबर, 2024 को समाप्त हुई बिडिंग प्रोसेस के दौरान एंकर निवेशकों से 6.70 करोड़ रुपये जुटाए। आईपीओ से जुटाए फंड का इस्तेमाल कंपनी अपनी सहायक कंपनी निर्वाणराज एनर्जी को उत्तर प्रदेश के मेरठ में इसकी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का विस्तार करने में करेगी।
साथ ही कंपनी अपनी वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी फंड यूज करेगी।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक आईपीओ लिस्टिंग की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited