Rajputana Biodiesel Listing Price: 90% प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद राजपुताना बायोडीजल में लगा अपर सर्किट, निवेशकों पर बरसा पैसा

Rajputana Biodiesel Limited IPO Listing: राजपुताना बायोडीजल की लिस्टिंग काफी शानदार हुई है। कंपनी का शेयर 130 रु के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 247 रु पर लिस्ट हुआ है। उसके बाद शेयर में 5 फीसदी अपर सर्किट भी लग गया और ये शेयर 259.35 रु पर पहुंच गया।

90 प्रीमियम पर राजपुताना बायोडीजल की लिस्टिंग

मुख्य बातें
  • 90% प्रीमियम पर राजपुताना बायोडीजल की लिस्टिंग
  • NSE SME पर हुई लिस्टिंग
  • निवेशकों को जमकर फायदा

Rajputana Biodiesel Limited IPO Listing: राजपुताना बायोडीजल की लिस्टिंग हो गई है। इसकी लिस्टिंग NSE SME पर हुई है, क्योंकि ये एक एसएमई आईपीओ रहा। राजपुताना बायोडीजल की लिस्टिंग काफी शानदार हुई है। कंपनी का शेयर 130 रु के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 247 रु पर लिस्ट हुआ है। उसके बाद शेयर में 5 फीसदी अपर सर्किट भी लग गया और ये शेयर 259.35 रु पर पहुंच गया। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 182.41 करोड़ रु है।

ये भी पढ़ें -

शानदार चल रहा था GMP

राजपुताना बायोडीजल की लिस्टिंग ग्रे मार्केट में चल रहे इसके GMP (ग्रे-मार्केट प्रीमियम) के अनुरूप रही। लिस्टिंग से पहले, राजपुताना बायोडीज़ल का शेयर ग्रे-मार्केट में 130 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 135 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था, जो 103.85 प्रतिशत के ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) को दर्शाता है।

End Of Feed