Rajputana Biodiesel IPO: कुछ ही घंटों में 5 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ राजपुताना बायोडीजल का IPO, 80 रु पहुंचा GMP

Rajputana Biodiesel IPO GMP: राजपुताना बायोडीजल के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 123-130 रु है, जबकि आईपीओ वॉच के अनुसार इसका GMP 80 रु है। यानी अगर इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 130 रु भी तय होता है तो मौजूदा जीएमपी के आधार पर ये 61.5 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

राजपुताना बायोडीजल का IPO खुला

मुख्य बातें
  • राजपुताना बायोडीजल का IPO खुला
  • मिल रहा शानदार रेस्पॉन्स
  • कुछ ही घंटों में 5 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ

Rajputana Biodiesel IPO GMP: राजपुताना बायोडीजल का एसएमई आईपीओ आज मंगलवार 26 नवंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और 28 नवंबर को बंद हो जाएगा। कंपनी का लक्ष्य एसएमई आईपीओ के जरिए करीब 25 करोड़ रुपये जुटाना और एनएसई एसएमई प्लैटफ़ॉर्म पर शेयर लिस्ट करना है। इसके आईपीओ को पहले ही दिन अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। करीब पौने 3 बजे तक राजपुताना बायोडीजल का एसएमई आईपीओ 5 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो चुका है। इसकी एक वजह कंपनी के शेयर का ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP) है।

ये भी पढ़ें -

Rajputana Biodiesel IPO Price Band

राजपुताना बायोडीजल के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 123-130 रु है, जबकि आईपीओ वॉच के अनुसार इसका GMP 80 रु है। यानी अगर इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 130 रु भी तय होता है तो मौजूदा जीएमपी के आधार पर ये 61.5 फीसदी रिटर्न दे सकता है। मगर ध्यान रहे कि किसी भी कंपनी के शेयर का जीएमपी लिस्टिंग घट या बढ़ सकता है।

End Of Feed