Akasa Air Q2 Results: राकेश झुनझुनवाला की अकासा एयर का FY24 में घाटा हुआ डबल, रेवेन्यू हुआ 4 गुना

Akasa Air Q2 Results: अकासा एयर का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2022-23 में 698.67 करोड़ रुपये से चार गुना बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 में 3,069.58 करोड़ रुपये हो गया। यह दिवंगत शेयर बाजार निवेशक राकेश झुनझुनवाला की एसएनवी एविएशन के लिए पहला पूरे साल का नतीजा था, जिसने अगस्त 2022 में अकासा एयर ब्रांड के तहत एयरलाइन शुरू की थी।

अकासा एयर का घाटा हुआ डबल

मुख्य बातें
  • अकासा एयर का घाटा हुआ डबल
  • रेवेन्यू हुआ 4 गुना
  • कैपेसिटी हो गई 3 गुना

Akasa Air Q2 Results: भारत की सबसे नई एयरलाइन अकासा एयर का घाटा वित्त वर्ष 2023-24 में दोगुने से भी अधिक हो गया,। हालांकि कंपनी ने नेटवर्क के विस्तार पर अधिक खर्च किया। वैसे कंपनी के रेवेन्यू में जोरदार बढ़ोतरी दर्ज की गयी। रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (आरओसी) के पास अकासा एयर की पहली फाइलिंग से पता चला है कि बजट एयरलाइन ने वित्त वर्ष 24 में 1,670 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया, जबकि पिछले साल उसे 744.5 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

ये भी पढ़ें -

रेवेन्यू हो गया 4 गुना से अधिक

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार अकासा एयर का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2022-23 में 698.67 करोड़ रुपये से चार गुना बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 में 3,069.58 करोड़ रुपये हो गया। यह दिवंगत शेयर बाजार निवेशक राकेश झुनझुनवाला की एसएनवी एविएशन के लिए पहला पूरे साल का नतीजा था, जिसने अगस्त 2022 में अकासा एयर ब्रांड के तहत एयरलाइन शुरू की थी।

End Of Feed