Paytm Money: वरुण श्रीधर के इस्तीफे के बाद राकेश सिंह को बनाया गया पेटीएम मनी का नया सीईओ
Paytm Money: पेटीएम मनी के सीईओ वरुण श्रीधर के इस्तीफा देने के बाद वेल्थ मैनेजमेंट फर्म फिस्डम के ब्रोकिंग डिवीजन के पूर्व सीईओ राकेश सिंह को नया सीईओ नियुक्त करने का ऐलान किया गया है।

पेटीएम मनी को मिला नया सीईओ
Paytm Money: वन97 कम्युनिकेशंस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पेटीएम मनी के सीईओ वरुण श्रीधर के इस्तीफा देने के बाद वेल्थ मैनेजमेंट फर्म फिस्डम के ब्रोकिंग डिवीजन के पूर्व सीईओ राकेश सिंह को नए सीईओ के रूप में नियुक्ति का ऐलान किया। वह वरुण श्रीधर का स्थान ले रहे हैं। पेटीएम मनी का मुख्यालय बेंगलुरु में है, शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश में माहिर है। यह प्रत्यक्ष म्यूचुअल फंड सेगमेंट में एक प्रमुख प्लेयर है। जो थर्ड पार्टी के वितरकों की भागीदारी के बिना स्कीम्स पेश करती है।
वरुण श्रीधर को दी गई अलग भूमिका
इकोनॉमिक टाइम्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक नेतृत्व परिवर्तन के बाद वरुण श्रीधर को ग्रुप के भीतर एक अलग भूमिका सौंपी गई है। उनके कार्यकाल के दौरान पेटीएम मनी जिसे जेरोधा, ग्रो, अपस्टॉक्स और एंजेल वन जैसे उद्योग के साथियों से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा। कंपनी द्वारा अपनी पेशकशों को बढ़ाने और गतिशील वित्तीय सेवा क्षेत्र में अपनी बाजार स्थिति को मजबूत करने के निरंतर प्रयासों की पृष्ठभूमि में यह विकास महत्वपूर्ण है।
पेटीएम मनी का नेट प्रॉफिट 42 करोड़ रुपए
श्रीधर करीब चार वर्षों तक पेटीएम मनी के CEO रहे हैं। कंपनी रजिस्ट्रार के पास दाखिल फाइलिंग के मुताबिक कंपनी ने 42 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था, जबकि वित्त वर्ष 2023 के दौरान इसका राजस्व करीब दोगुना होकर 131 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी की आय का प्रमुख स्रोत ग्राहकों से मिलने वाली ब्रोकरेज फीस है।
राकेश सिंह को बैंकिंग इंडस्ट्री में 18 वर्षों का अनुभव
राकेश सिंह बैंकिंग उद्योग में 18 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ बैंकिंग इंडस्ट्री में एक अनुभवी हैं और पांच वर्षों से अधिक समय से फिस्डम के साथ हैं।
पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंध
तीन महीने पहले भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम की सहयोगी कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड पर गंभीर प्रतिबंध लगा दिए थे। जिसका असर कंपनी के वॉलेट और यूपीआई परिचालन पर पड़ा था। इसका असर पेटीएम मनी पर भी पड़ने की संभावना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

1 साल में 110 फीसदी की छलांग, आशीष कचोलिया पोर्टफोलियो वाले इस स्टॉक को नुवामा से मिली खरीद रेटिंग; जानें टागरेट प्राइस

इंडसइंड बैंक में कथित गड़बड़ियों की जांच कर रहा है सेबी, चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय ने दी ये जानकारी

माइक्रोकैप कंपनी का Q4 रिजल्ट 26 मई को, डिविडेंड पर हो सकता है फैसला

NSE IPO: एनएसई आईपीओ को जल्द मिलेगी हरी झंडी, जानें सेबी चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय ने क्या कहा

Gold-Silver Price Today 22 May 2025 : सोना-चांदी के दाम में इजाफा, जानें अपने शहर के रेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited