Paytm Money: वरुण श्रीधर के इस्तीफे के बाद राकेश सिंह को बनाया गया पेटीएम मनी का नया सीईओ

Paytm Money: पेटीएम मनी के सीईओ वरुण श्रीधर के इस्तीफा देने के बाद वेल्थ मैनेजमेंट फर्म फिस्डम के ब्रोकिंग डिवीजन के पूर्व सीईओ राकेश सिंह को नया सीईओ नियुक्त करने का ऐलान किया गया है।

पेटीएम मनी को मिला नया सीईओ

Paytm Money: वन97 कम्युनिकेशंस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पेटीएम मनी के सीईओ वरुण श्रीधर के इस्तीफा देने के बाद वेल्थ मैनेजमेंट फर्म फिस्डम के ब्रोकिंग डिवीजन के पूर्व सीईओ राकेश सिंह को नए सीईओ के रूप में नियुक्ति का ऐलान किया। वह वरुण श्रीधर का स्थान ले रहे हैं। पेटीएम मनी का मुख्यालय बेंगलुरु में है, शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड निवेश में माहिर है। यह प्रत्यक्ष म्यूचुअल फंड सेगमेंट में एक प्रमुख प्लेयर है। जो थर्ड पार्टी के वितरकों की भागीदारी के बिना स्कीम्स पेश करती है।

वरुण श्रीधर को दी गई अलग भूमिका

इकोनॉमिक टाइम्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक नेतृत्व परिवर्तन के बाद वरुण श्रीधर को ग्रुप के भीतर एक अलग भूमिका सौंपी गई है। उनके कार्यकाल के दौरान पेटीएम मनी जिसे जेरोधा, ग्रो, अपस्टॉक्स और एंजेल वन जैसे उद्योग के साथियों से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा। कंपनी द्वारा अपनी पेशकशों को बढ़ाने और गतिशील वित्तीय सेवा क्षेत्र में अपनी बाजार स्थिति को मजबूत करने के निरंतर प्रयासों की पृष्ठभूमि में यह विकास महत्वपूर्ण है।

पेटीएम मनी का नेट प्रॉफिट 42 करोड़ रुपए

श्रीधर करीब चार वर्षों तक पेटीएम मनी के CEO रहे हैं। कंपनी रजिस्ट्रार के पास दाखिल फाइलिंग के मुताबिक कंपनी ने 42 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था, जबकि वित्त वर्ष 2023 के दौरान इसका राजस्व करीब दोगुना होकर 131 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी की आय का प्रमुख स्रोत ग्राहकों से मिलने वाली ब्रोकरेज फीस है।

End Of Feed