Raksha Bandhan 2024: कल शेयर बाजार खुलेगा या नहीं, रक्षा बंधन के मौके पर स्टॉक होंगे BUY-SELL या करना होगा इंतजार, जानिए
Stock Market Holiday List: सोमवार 19 अगस्त को रक्षा बंधन के मौके पर शेयर बाजार खुला रहेगा। उस दिन कई राज्यों के बैंक बंद रहेंगे, मगर शेयर बाजार में कारोबार होगा।
रक्षा बंधन पर शेयर बाजार खुलेगा या नहीं
- सोमवार को है रक्षा बंधन
- खुला रहेगा शेयर बाजार
- सामान्य होगी ट्रेडिंग
Stock Market Holiday List: सोमवार 19 अगस्त को रक्षा बंधन का त्योहार है। उसी दिन झूला पूर्णिमा और बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर का जन्मदिन भी है। इनके चलते कई राज्यों के बैंक बंद रहेंगे। मगर क्या सोमवार को शेयर बाजार बंद रहेगा? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार को शेयर बाजार खुला रहेगा और सामान्य तरीके से ट्रेडिंग होगी। यानी सोमवार को शेयर बाजार में छुट्टी नहीं है। उस दिन बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) समेत एमसीएक्स (MCX) में भी सामान्य कारोबार होगा।
ये भी पढ़ें -
अगस्त में अब कब-कब बंद रहेगा शेयर बाजार
- अगस्त में अब कोई त्योहारी छुट्टी नहीं है
- 24 अगस्त : शनिवार
- 25 अगस्त : रविवार
- 31 अगस्त : शनिवार
2024 में बाकी छुट्टियां
- सभी शनिवार और रविवार के अलावा 4 छुट्टियां बाकी
- 2 अक्टूबर : गांधी जंयती
- 1 नवंबर : दिवाली (इस दिन मुहूर्त ट्रेडिंग होगी)
- 15 नवंबर : गुरू नानक जयंती
- 25 दिसंबर : क्रिसमस
शुक्रवार को कितने पर बंद हुआ शेयर बाजार
शुक्रवार को सप्ताह के अंतिम कारोबारी सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने अपनी चमक वापस पा ली। जहां सेंसेक्स 1,330.96 अंक चढ़कर सप्ताह के अंत में 80,000 (80,436.84 अंक) से अधिक पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 1.65% बढ़कर 24,541.15 अंक पर बंद हुआ। 16 अगस्त, 2024 को तक निफ्टी के 50 शेयरों में से 47 में बढ़त देखी गई, जबकि केवल 3 में गिरावट आई।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर बाजार की छुट्टियों की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited