Raksha Bandhan 2024: कल शेयर बाजार खुलेगा या नहीं, रक्षा बंधन के मौके पर स्टॉक होंगे BUY-SELL या करना होगा इंतजार, जानिए

Stock Market Holiday List: सोमवार 19 अगस्त को रक्षा बंधन के मौके पर शेयर बाजार खुला रहेगा। उस दिन कई राज्यों के बैंक बंद रहेंगे, मगर शेयर बाजार में कारोबार होगा।

रक्षा बंधन पर शेयर बाजार खुलेगा या नहीं

मुख्य बातें
  • सोमवार को है रक्षा बंधन
  • खुला रहेगा शेयर बाजार
  • सामान्य होगी ट्रेडिंग

Stock Market Holiday List: सोमवार 19 अगस्त को रक्षा बंधन का त्योहार है। उसी दिन झूला पूर्णिमा और बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर का जन्मदिन भी है। इनके चलते कई राज्यों के बैंक बंद रहेंगे। मगर क्या सोमवार को शेयर बाजार बंद रहेगा? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार को शेयर बाजार खुला रहेगा और सामान्य तरीके से ट्रेडिंग होगी। यानी सोमवार को शेयर बाजार में छुट्टी नहीं है। उस दिन बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) समेत एमसीएक्स (MCX) में भी सामान्य कारोबार होगा।

ये भी पढ़ें -

अगस्त में अब कब-कब बंद रहेगा शेयर बाजार

  • अगस्त में अब कोई त्योहारी छुट्टी नहीं है
  • 24 अगस्त : शनिवार
  • 25 अगस्त : रविवार
  • 31 अगस्त : शनिवार
End Of Feed