Biocon Share Price: शेयर बाजार में तबाही, मगर Biocon में दमदार तेजी, USFDA के इस कदम 4 फीसदी चढ़ा स्टॉक

Biocon Share Price Today: मलेशिया में बायोकॉन बायोलॉजिक्स की इंसुलिन फैसिलिटी के लिए अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (USFDA) से मंजूरी मिल गई है। इससे कंपनी के लिए एक अहम रेगुलेटरी अड़चन दूर हो गई है, जिसका असर आज इसके शेयर पर दिख रहा है।

Biocon के शेयर में तेजी

मुख्य बातें
  • Biocon में तेजी
  • 4% चढ़ा शेयर
  • USFDA के फैसले से चढ़ा शेयर

Biocon Share Price Today: सोमवार के कारोबार में बायोकॉन (Biocon) के शेयर में तेजी दिख रही है। इसका शेयर 4 फीसदी की मजबूती दिखा रहा है। BSE पर कंपनी का शेयर 360.65 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 370.50 रु पर खुलने के बाद करीब साढ़े 10 बजे 14.45 रु या 4.01 फीसदी की मजबूती के साथ 375.10 रु पर है। इस रेट पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 44924 करोड़ रु है। मलेशिया में बायोकॉन बायोलॉजिक्स की इंसुलिन फैसिलिटी के लिए अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (USFDA) से मंजूरी मिल गई है। इससे कंपनी के लिए एक अहम रेगुलेटरी अड़चन दूर हो गई है, जिसका असर आज इसके शेयर पर दिख रहा है।

ये भी पढ़ें -

कब हुआ था निरीक्षण

मलेशियाई यूनिट को यूएसएफडीए से "Voluntary Action Indicated" (VAI) डेजिगनेट किया गया है, जिसके बाद कंपनी इस सुविधा से प्रोडक्ट की फाइलिंग कर सकती है। बता दें कि इस यूनिट का निरीक्षण पिछले साल 15 सितंबर से 27 सितंबर तक किया गया था।

End Of Feed