Ram Mandir Stocks: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से इन शेयर से हुई कमाई, निवेशकों को दे रहे अच्छा रिटर्न

Ram Mandir Stocks:एविएशन, रेलवे और होटल स्टॉक्स में शानदार तेजी दिख रही है। राम मंदिर के चलते आने वाले समय में अयोध्या के ट्रैवल, हॉस्पिटैलिटी और लॉजिस्टिक्स सेगमेंट में तगड़ा निवेश आने वाला है जिसके चलते शेयरों में निवेशक खरीदारी कर रहे हैं।

आयोध्या में तेजी से विकास से शेयर में तेजी।

Ram Mandir Stocks: सोमवार 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। जिसकी वजह से आयोध्या में तेजी से विकास हो रहा है और इन विकास में शामिल शेयरों ने निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई करा दी है। एविएशन, रेलवे और होटल स्टॉक्स में शानदार तेजी दिख रही है। राम मंदिर के चलते आने वाले समय में अयोध्या के ट्रैवल, हॉस्पिटैलिटी और लॉजिस्टिक्स सेगमेंट में तगड़ा निवेश आने वाला है जिसके चलते शेयरों में निवेशक खरीदारी कर रहे हैं। यहां हम उन शेयर की जानकारी दे रहे हैं, जिनकी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर खरीदारी बढ़ी है।

एक और होटल कंपनी कामत होटल्स (Kamat Hotels) की योजना इस महीने 50 कमरों का नया होटल शुरू करने की है। इसके अलावा कंपनी ने आगे दो और होटल्स खोलने का भी ऐलान किया है। इसके शेयरों की बात करें तो इस साल अब तक यह करीब 28 फीसदी रिटर्न दे चुका है। फिलहाल यह 355.35 रुपये पर है।

End Of Feed