होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Rama Steel Tubes Return: रामा स्टील ट्यूब्स ने 1 लाख को बना दिया 13 लाख, अब फ्री में बांटने जा रही शेयर

Rama Steel Tubes Bonus Shares: 4 सितंबर 2015 से अब तक रामा स्टील ट्यूब्स के शेयर ने 1195.34 फीसदी का रिटर्न दिया है। इससे निवेशकों का पैसा 13 गुना हो गया होगा। अगर किसी ने इसके 1 लाख रु के शेयर खरीदे होंगे, तो उनकी वैल्यू आज 13 लाख रु होगी।

Rama Steel Tubes Bonus SharesRama Steel Tubes Bonus SharesRama Steel Tubes Bonus Shares

रामा स्टील ट्यूब्स जारी करेगी बोनस शेयर

मुख्य बातें
  • रामा स्टील ट्यूब्स फ्री में बांटेगी बोनस शेयर
  • 19 मार्च है रिकॉर्ड डेट
  • शेयर ने दिया है शानदार रिटर्न

Rama Steel Tubes Bonus Shares: रामा स्टील ट्यूब्स बोनस शेयर देने जा रही है। रामा स्टील ट्यूब्स ने बोनस शेयर का ऐलान 2:1 के अनुपात में किया है। यानी हर शेयर पर शेयरधारकों को 2 फ्री शेयर मिलेंगे। बोनस शेयर जारी करने के लिए शेयरधारकों की एलिजिबिलिटी तय करने के लिए कंपनी ने 19 मार्च 2024 से बतौर रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी इन दिन तक जिन शेयरधारकों के पास शेयर होंगे, उन्हें ही फ्री में बोनस शेयर मिलेंगे। रामा स्टील ट्यूब्स का शेयर काफी तगड़ा रिटर्न देने में कामयाब रहा है।

ये भी पढ़ें -

दिया 1200 फीसदी रिटर्न

4 सितंबर 2015 से अब तक रामा स्टील ट्यूब्स के शेयर ने 1195.34 फीसदी का रिटर्न दिया है। इससे निवेशकों का पैसा 13 गुना हो गया होगा। अगर किसी ने इसके 1 लाख रु के शेयर खरीदे होंगे, तो उनकी वैल्यू आज 13 लाख रु होगी। इस दौरान कंपनी का शेयर 3.22 रु से 41.71 रु पर पहुंच गया है।

End Of Feed