Ramkrishna Forgings: वंदे भारत के लिए मिला रामकृष्ण फोर्जिंग्स को ऑर्डर, शेयर में 2% मजबूती, एक साल में किया पैसा डबल

Ramkrishna Forgings Share: रामकृष्ण फोर्जिंग्स को वंदे भारत ट्रेन सेट के लिए 270 करोड़ रु का ऑर्डर मिला है। मंगलवार को रामकृष्ण फोर्जिंग्स के शेयर में 2 फीसदी से अधिक की मजबूती है।

रामकृष्ण फोर्जिंग्स को मिला नया ऑर्डर

मुख्य बातें
  • रामकृष्ण फोर्जिंग्स को मिला नया ऑर्डर
  • वंदे भारत ट्रेन सेट के लिए मिला ऑर्डर
  • शेयर में 2 फीसदी से अधिक की मजबूती

Ramkrishna Forgings Share: रामकृष्ण फोर्जिंग्स को वंदे भारत ट्रेन सेट के लिए 270 करोड़ रु का ऑर्डर मिला है। इसके बाद से कंपनी का शेयर लगातार ऊपर चढ़ रहा है। मंगलवार को दोपहर 1.30 बजे भी रामकृष्ण फोर्जिंग्स के शेयर में 2 फीसदी से अधिक की मजबूती है। बीएसई पर रामकृष्ण फोर्जिंग्स का शेयर 706.35 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 707.15 रु पर खुला और अभी तक के कारोबार में ये 729.75 रु तक चढ़ा है। 1.30 बजे ये 14.6 रु या 2.07 फीसदी की मजबूती के साथ 720.95 रु पर है। कंपनी की मार्केट कैपिटल 13,029.44 करोड़ रु है।

ये भी पढ़ें -

क्या है रामकृष्ण फोर्जिंग्स को मिला ऑर्डर

रामकृष्ण फोर्जिंग्स ने बताया इस ऑर्डर के तहत वंदे भारत ट्रेन सेट के स्लीपर वर्जन के लिए बोगी फ्रेम का डेवलपमेंट और वैलिडेशन शामिल है। 32 ट्रेन सेटों के ऑर्डर के साथ, जिसमें प्रत्येक में 16 कोच शामिल हैं, रामकृष्ण फोर्जिंग्स लिमिटेड को कुल 1,024 बोगी फ्रेम तैयार करने हैं। यह ऑर्डर बीएचईएल-टीआरएसएल कंसोर्टियम को सप्लाई किया जाएगा।

End Of Feed