ईद पर अपनों को दें ये 5 यादगार गिफ्ट, मुसीबत में आएंगे काम, फ्यूचर में बनाएगा लखपति

अगर आज चांद दिखा तो कल भारत में ईद मनाई जाएगी। ईद के मौके पर अपनों को खास तोहफे दिए जाते हैं। पर इस बार आप कुछ नये तरीके से अपनों को गिफ्ट देने का बारे में सोच सकते हैं, जो उनके फ्यूचर में काम आएं।

Eid 2023 Gift Ideas

ईद पर अपनों को दें खास फाइनेंशियल गिफ्ट

मुख्य बातें
  • ईद पर अपनों को दें स्मार्ट फाइनेंशियल गिफ्ट
  • डिजिटल गोल्ड हो सकता है बढ़िया ऑप्शन
  • काम का हेल्थ इंश्योरेंस का तोहफा रहेगा

Eid 2023 Gift Ideas : कई देशों में ईद-उल-फितर का त्योहार आज शुक्रवार को मनाया जाएगा। जबकि भारत में ईद शनिवार या रविवार में से किसी दिन मनाई जाएगी। यदि आज चांद दिखा तो भारत में शनिवार को ईद मनाई जाएगी। रमजान के महीने के बाद आने वाले इस खास त्योहार पर एक-दूसरे को ईदी या गिफ्ट देने की परंपरा है। पर यदि आप इस ईद पर किसी अपने को ऐसा गिफ्ट देने की सोच रहे हैं, जो उनके जीवन भर काम आए तो, ये खबर आपके काम की है।

फिक्स्ड डिपॉजिट

फिक्स्ड डिपॉजिट भारत में एक परंपरागत निवेश ऑप्शन है, जिसे आप फाइनेंशियल गिफ्ट के तौर पर अपनों को दे सकते हैं। आप जिसे तोहफा देना चाहते हैं, उनके नाम पर एफडी खाता खुलवा कर, उसमें अपनी तरफ से निवेश करें। इस पैसे पर समय के साथ 8-9 फीसदी सालाना रिटर्न मिलेगा, जो जरूरत के समय काम आएगा। कैलकुलेटर एफडी में यदि आप 50000 रु निवेश करते हैं तो 9 फीसदी के रिटर्न के हिसाब से 10 साल बाद 1.21 लाख रु मिल सकते हैं। यानी पैसा डबल से अधिक हो जाएगा।

डिजिटल गोल्ड

सोने को हमेशा धन का प्रतीक माना जाता है। बुरे समय में सोना बहुत काम आता है। इसलिए ईद पर अपने जीवनसाथी को फिजिकल गोल्ड के बजाय डिजिटल गोल्ड गिफ्ट करें। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, गोल्ड ईटीएफ और/या गोल्ड सेविंग फंड के जरिए आप नए और स्मार्ट तरीके से सोना गिफ्ट में दे सकते हैं। फोनपे, गूगलपे और पेटीएम जैसे कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं, जिनके जरिए आप अपनों के लिए डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं। डिजिटल गोल्ड आप कम से कम 100 रु में खरीद सकते हैं।

हेल्थ इंश्योरेंस

हेल्थ इंश्योरेंस की अहमियत बहुत ज्यादा है। किसी अपने को होने वाली कोई गंभीर बीमारी फाइेनेंशियल कंडीशन खराब कर सकती है। हेल्थ इंश्योरेंस ऐसी स्थिति के लिए तैयार रहने का बहुत अच्छा तरीका है । इस ईद पर अपनों के नाम हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदें, जिससे आपके चहेतों का फ्यूचर सेफ रहे।

लाइफ इंश्योरेंस

हेल्थ इंश्योरेंस की ही तरह लाइफ इंश्योरेंस भी बहुत अहम है, जो किसी अपने के गुजर जाने पर उनके आश्रितों की फाइनेंशियल मदद करने में काम आता है। किसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना की स्थिति में आपके प्रियजनों की देखभाल सुनिश्चित करने के लिए ये गिफ्ट बेहतर हो सकता है।

स्टॉक्स

यदि आप जिन्हें ईद पर गिफ्ट देना चाहते हैं, उनके पास डीमैट खाता है तो आप उन्हें शेयर भी गिफ्ट में दे सकते हैं। आप अपने शेयर सीधे उनके डीमैट खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। शेयर और उन पर मिलने वाला रिटर्न आपके अपनों के काम आएगा।

डिस्क्लेमर : यहां ईद पर गिफ्ट देने के आइडिया दिए गए हैं, किसी तरह की सलाह नहीं। इन फाइनेंशियल गिफ्ट्स के अपने जोखिम हो सकते हैं। इसलिए किसी भी फाइनेंशियल प्रोडक्ट को चुनने से पहले पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited