Rana Sugars: SEBI के एक्शन से टूटा राणा शुगर्स का शेयर, 7 फीसदी से ज्यादा आई गिरावट, जानें क्या है पूरा मामला

Rana Sugars Share Price: SEBI ने राणा शुगर्स के प्रमोटरों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसका कंपनी के शेयर पर निगेटिव असर पड़ा है।

Rana Sugars Share Price

टूटा राणा शुगर्स का शेयर

मुख्य बातें
  • SEBI का राणा शुगर्स के खिलाफ एक्शन
  • 7 फीसदी से आई गिरा शेयर
  • प्रमोटर्स पर लगा करोड़ों का जुर्माना

Rana Sugars Share Price: मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने मंगलवार को राणा शुगर्स और इसके प्रमोटर्स और अधिकारियों को सिक्योरिटी मार्केट से दो साल के लिए बैन कर दिया। इसके अलावा फंड की हेराफेरी के लिए 63 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। इसके बाद बुधवार को राणा शुगर्स के शेयर में जोरदार गिरावट आई है। बीएसई पर कंपनी का शेयर 23.32 रु के पिछले क्लोजिंग लेवल के मुकाबले बुधवार सुबह 21.30 रु पर खुला। करीब 10 बजे ये 1.72 रु या 7.38 फीसदी की गिरावट के साथ 21.60 रु पर है। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 331.4 करोड़ रु है।

ये भी पढ़ें -

IPO Open Today: खुल गए एरॉन कम्पोजिट लिमिटेड और ईसीओएस (इंडिया) के IPO, 30 अगस्त तक अप्लाई करने का मौका

और क्या लगाए हैं सेबी ने प्रतिबंध

सेबी ने इंदर प्रताप सिंह राणा (प्रमोटर और एमडी), रणजीत सिंह राणा (चेयरमैन), वीर प्रताप राणा, गुरजीत सिंह राणा, करण प्रताप सिंह राणा, राजबंस कौर, प्रीत इंदर सिंह राणा और सुखजिंदर कौर पर किसी लिस्टेड कंपनी में डायरेक्टर लेवल या कोई दूसरा मैनेजेरियल लेवल का पद लेने से भी दो साल के लिए रोक लगाई है।

ठोका 7 करोड़ तक का जुर्माना

सेबी ने राणा शुगर्स, इसके प्रमोटर्स, अधिकारियों और अन्य संबंधित पक्षों पर तीन करोड़ रुपये से लेकर सात करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाया है। सेबी के चीफ जनरल मैनेजर जी रमर के मुताबिक मुझे लगता है कि जिन लोगों को नोटिस मिला, जो राणा शुगर्स के प्रमोटर हैं और कंपनी से इस तरह के फंड के हेरफेर के लाभार्थी हैं, ने पीएफयूटीपी (धोखाधड़ी और अनुचित व्यापार व्यवहार निषेध) नियमों का उल्लंघन किया है।

जांच में क्या आया सामने

जांच से पता चला है कि राणा शुगर्स लिमिटेड वित्त वर्ष 2016-17 में लक्ष्मीजी शुगर्स मिल्स कंपनी का संबद्ध पक्ष के रूप में खुलासा करने में विफल रही। इसके अलावा, कंपनी संबद्ध पक्ष के रूप में एफटीपीएल, सीएपीएल, जेएबीपीएल, आरजेपीएल और आरजीएसपीएल का खुलासा करने में भी विफल रही।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited