Rana Sugars: SEBI के एक्शन से टूटा राणा शुगर्स का शेयर, 7 फीसदी से ज्यादा आई गिरावट, जानें क्या है पूरा मामला

Rana Sugars Share Price: SEBI ने राणा शुगर्स के प्रमोटरों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसका कंपनी के शेयर पर निगेटिव असर पड़ा है।

टूटा राणा शुगर्स का शेयर

मुख्य बातें
  • SEBI का राणा शुगर्स के खिलाफ एक्शन
  • 7 फीसदी से आई गिरा शेयर
  • प्रमोटर्स पर लगा करोड़ों का जुर्माना
Rana Sugars Share Price: मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने मंगलवार को राणा शुगर्स और इसके प्रमोटर्स और अधिकारियों को सिक्योरिटी मार्केट से दो साल के लिए बैन कर दिया। इसके अलावा फंड की हेराफेरी के लिए 63 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। इसके बाद बुधवार को राणा शुगर्स के शेयर में जोरदार गिरावट आई है। बीएसई पर कंपनी का शेयर 23.32 रु के पिछले क्लोजिंग लेवल के मुकाबले बुधवार सुबह 21.30 रु पर खुला। करीब 10 बजे ये 1.72 रु या 7.38 फीसदी की गिरावट के साथ 21.60 रु पर है। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 331.4 करोड़ रु है।
ये भी पढ़ें -

और क्या लगाए हैं सेबी ने प्रतिबंध

सेबी ने इंदर प्रताप सिंह राणा (प्रमोटर और एमडी), रणजीत सिंह राणा (चेयरमैन), वीर प्रताप राणा, गुरजीत सिंह राणा, करण प्रताप सिंह राणा, राजबंस कौर, प्रीत इंदर सिंह राणा और सुखजिंदर कौर पर किसी लिस्टेड कंपनी में डायरेक्टर लेवल या कोई दूसरा मैनेजेरियल लेवल का पद लेने से भी दो साल के लिए रोक लगाई है।
End Of Feed