15 लाख में एक घर भी नहीं मिलता, ये शख्स बन गया पूरे देश का मालिक

The Rupublic of Slowjamastan: रैंडी 'आर डब' विलियम्स ने "देश" स्थापित करने के लिए कैलिफोर्निया के रेगिस्तान में 11.07 एकड़ जमीन खरीदी। उन्होंने यह जमीन अक्टूबर 2021 में 19,000 डॉलर (15,66,920 रु) में खरीदी थी और इसी जमीन को अपना देश घोषित कर दिया।

15 लाख में बना दिया देश

मुख्य बातें
  • 15 लाख में बनाया नया देश
  • हर तरफ हो रही चर्चा
  • खुद को बना लिया देश का सुल्तान

The Republic of Slowjamastan: 15 लाख रु में आपको दिल्ली-एनसीआर में घर मिलना बहुत मुश्किल है। पर एक शख्स इतनी कीमत में एक पूरे देश का मालिक बन गया। इतना ही नहीं अब ये लोगों को अपने देश का नागरिक बनने का भी मौका दे रहा है। अमेरिका के रैंडी 'आर डब' विलियम्स (Randy 'R Dub' Williams) ने एक नया देश बना डाला है, जिसका नाम है - The Republic of Slowjamastan। सुनने में ये अटपटा लग सकता है, पर विलियम्स का कारनामा चर्चा में है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कहां बनाया है देश

विलियम्स एक डिस्क जॉकी हैं। सीएनएन ट्रैवलर की रिपोर्ट में विलियम्स के हवाले से बताया गया कि वे संयुक्त राष्ट्र के लगभग हर देश का दौरा कर चुके हैं। इसके बाद उन्होंने अपना देश स्थापित करने का फैसला किया।

संबंधित खबरें
End Of Feed