ये शख्स बना Byju's का तारणहार, 1400 करोड़ के कर्ज का हटाया बोझ

Ranjan Pai Paid Byju's Loan: बायजू ने मार्च में डेविडसन केम्पनर के साथ 25 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुटाने के लिए एक समझौता किया था, जिसमें से उसे पहली किस्त में 10 करोड़ डॉलर मिले थे।शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी के साथ विवाद के बाद डेविडसन केम्पनर से बाकी पैसा जारी नहीं किया गया।

ranjan pai byjus raveendaran

मणिपाल ग्रुप के चेयरमैन रंजन पई और बायजू के संस्थापक रविंद्रन

Ranjan Pai Paid Byju's Loan:कर्ज के संकट से जूझ रहे Byju's को बड़ा सहारा मिला है। मणिपाल एजुकेशन एंड मेडिकल समूह के चेयरमैन रंजन पई ने बायजू के डेविडसन केम्पनर से लिए गए 1,400 करोड़ रुपये के कर्ज का अधिग्रहण किया है। रंजन पई का यह फैसला बायजू के फाउंडर रविंद्रन को बड़ी राहत देगा। असल में डेविडसन केम्पनर ने Byju's को 800 करोड़ रुपये का कर्ज दे रखा था। जो कि आकाश एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) के लिए दिया गया था। लेकिन आर्थिक संकट से जूझ रहा Byju's केम्पनर का कर्ज नहीं चुका पा रहा था।

रविंद्रन को राहत

डेविडसन केम्पनर ने करीब 10 करोड़ डॉलर या 800 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था। समझौते में इस कर्ज के अलावा डेविडसन केम्पनर द्वारा दावा की गई दंडात्मक राशि भी शामिल है।बायजू ने मार्च में डेविडसन केम्पनर के साथ 25 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुटाने के लिए एक समझौता किया था, जिसमें से उसे पहली किस्त में 10 करोड़ डॉलर मिले थे।शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी के साथ विवाद के बाद डेविडसन केम्पनर से बाकी पैसा जारी नहीं किया गया।

लंबा विवाद खत्म

एक सूत्र ने कहा कि रंजन पई के पारिवारिक कार्यालय ने आकाश एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) में डेविडसन केम्पनर के ऋण जोखिम का अधिग्रहण कर लिया है। उन्होंने एईएसएल को आगे बढ़ाने में प्राथमिक शेयरधारक बायजू और इसके संस्थापक बायजू रवींद्रन के साथ साझेदारी की है। पई के निवेश से शिक्षा प्रौद्योगिकी फर्म और डेविडसन केम्पनर के बीच लंबे समय से चल रहा विवाद खत्म हो गया है और बायजू को राहत मिली है। यह विवाद तब शुरू हुआ, जब बायजू ने ऋणदाताओं की किस्तों का भुगतान नहीं किया। सूत्रों ने बताया कि लेनदेन शुक्रवार को पूरा हुआ। इस मामले में फिलहाल बायजू और पई से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited