Rashi Peripherals IPO: राशि पेरिफेरल्स के IPO में पैसा लगाने का मौका, जानें कितना है प्राइस बैंड

Rashi Peripherals IPO:बड़े (एंकर) निवेशक छह फरवरी को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे। यह आईपीओ पूरी तरह से नए शेयरों पेशकश पर आधारित है और इसमें कोई बिक्री प्रस्ताव (ओएफएस) शामिल नहीं है।

आईपीओ सात से नौ फरवरी तक खुलेगा।

Rashi Peripherals IPO: सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी उत्पादों के वितरण कारोबार से जुड़ी कंपनी राशि पेरिफेरल्स ने अपने 600 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 295-311 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा (Price Band) तय किया है। कंपनी के बयान के अनुसार, आईपीओ सात से नौ फरवरी तक खुलेगा। बड़े (एंकर) निवेशक छह फरवरी को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे। यह आईपीओ पूरी तरह से नए शेयरों पेशकश पर आधारित है और इसमें कोई बिक्री प्रस्ताव (ओएफएस) शामिल नहीं है। आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
संबंधित खबरें

किसके लिए कितना हिस्सा

संबंधित खबरें
आईपीओ में 600 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। OFS (Offer for Sale) नहीं होगा। इश्यू में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 15 प्रतिशत हिस्सा हाई नेटवर्थ वाले लोगों के लिए और 35 प्रतिशत हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है। एक्चुअल इश्यू साइज 750 करोड़ रुपये था, जो प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में फंड जुटाने के बाद अब घटकर 600 करोड़ रुपये हो गया है।
संबंधित खबरें
End Of Feed