Rashi Peripherals Listing: 400 रु पर लिस्ट हो सकता है राशि पेरिफेरल्स का शेयर, शुरुआत ही पर मिलेगा 22.5% रिटर्न

Rashi Peripherals Listing: आईपीओ वॉच के अनुसार राशि पेरिफेरल्स का शेयर ग्रे मार्केट में 70 रु के प्रीमियम पर चल रहा है। आईपीओ में राशि पेरिफेरल्स के शेयर का फाइनल प्राइस 311 रु तय हुआ है। यानी इसकी लिस्टिंग 22.5 फीसदी प्रीमियम पर हो सकती है।

Rashi Peripherals Listing

400 रु पर लिस्ट हो सकता है राशि पेरिफेरल्स का शेयर

मुख्य बातें
  • 14 फरवरी को लिस्ट होगा राशि पेरिफेरल्स का शेयर
  • 70 रु है जीएमपी
  • आईपीओ हुआ 62.95 गुना सब्सक्राइब

Rashi Peripherals Listing: राशि पेरिफेरल्स का आईपीओ 7 फरवरी को खुलकर 9 फरवरी को बंद हुआ। इसके आईपीओ को काफी शानदार रेस्पॉन्स मिला। इसका आईपीओ कुल 62.95 गुना सब्सक्राइब किया गया। आईपीओ में ऑफर के लिए रखे गए 13,504,823 शेयरों के मुकाबले कंपनी को 85,01,61,936 शेयरों के लिए आवेदन मिले। अब इसके शेयर की लिस्टिंग 14 फरवरी को होने जा रही है। लिस्टिंग से पहले ही कंपनी का शेयर ग्रे-मार्केट में काफी अच्छे प्रीमियम पर है। आगे जानिए कितना है प्रीमियम।

ये भी पढ़ें -

Byjus Financial Crisis: एपिक-ग्रेट लर्निंग को नहीं बेच पा रही बायजूस, निवेशकों की नाराजगी के कारण लटका प्लान

22.5 फीसदी है ग्रे मार्केट में प्रीमियम

आईपीओ वॉच के अनुसार राशि पेरिफेरल्स का शेयर ग्रे मार्केट में 70 रु के प्रीमियम पर चल रहा है। आईपीओ में राशि पेरिफेरल्स के शेयर का फाइनल प्राइस 311 रु तय हुआ है। यानी इसकी लिस्टिंग 22.5 फीसदी प्रीमियम पर हो सकती है।

कब अलॉट होंगे शेयर और कैसे करें चेक

  • राशि पेरिफेरल्स के शेयर सोमवार 12 फरवरी को अलॉट होंगे
  • बीएसई लिंक पर जाएं
  • राशि पेरिफेरल्स लिमिटेड आईपीओ को सेलेक्ट करें
  • राशी पेरिफेरल्स आईपीओ ऐप्लिकेशन नंबर दर्ज करें
  • अपनी पैन डिटेल दर्ज करें
  • 'I'm not a robot' पर क्लिक करें
  • 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें

किन एक्सचेंजों पर होगी लिस्टिंग

राशि पेरिफेरल्स का शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा। इसके आईपीओ में 48 शेयरों की लॉट साइज थी। यानी कम से कम 48 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन किया जा सकता था। कंपनी का आईपीओ साइज 600 करोड़ रु का रहा।

1989 में शुरू हुई राशि पेरिफेरल्स लिमिटेड इंफॉर्मेशन और कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट के लिए भारत में ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड्स के प्रमुख नेशनल डिस्ट्रिब्यूशन पार्टनर्स में से एक है। पूरे भारत में इसकी 50 ब्रांच, 50 सर्विस सेंटर और 63 गोदाम हैं। ये पूरे भारत में 680 लोकेशनों में 8407 ग्राहकों की टेक्नोलॉजी जरूरतों को पूरा करती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited